'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर पहलवान दलीप सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो खली, ‘चलो दिल्ली’ मार्च के बीच किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. वीडियो में वो कहते हैं कि किसान जीतेंगे क्योंकि पीएम मोदी का पाला पंजाबियों और जाटों से पड़ा है, और ये कौम कभी भागती नहीं है. ध्यान देने वाली बात है कि साल 2022 में खली, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “WWE के पहलवान खली ने भी खुल कर किसानों का समर्थन क्या और कहा की मोदी जी का पाला पंजाबियों से और जाटों से पड़ा है ये डर कर भागने वाले नहीं है #FarmersProtest2024 #FarmerProtest.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि खली का ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2021 का है. हाल-फिलहाल में उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने ‘आजतक’ से बातचीत में कहा है कि सरकार, किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें जुलाई 2021 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला . इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि इस वीडियो का पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे वर्तमान किसान आंदोलन से कुछ लेना-देना नहीं है.
थोड़ा और खोजने पर हमें पंजाबी न्यूज चैनल ‘रोजाना स्पोक्समैन’ के यूट्यूब चैनल पर खली का एक इंटरव्यू मिला. 21 जुलाई 2021 को अपलोड किये गए इस वीडियो में खली पहले मशहूर रेसलिंग इवेंट ‘वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट’ (WWE) के बारे में बातचीत करते हैं. फिर, उस वक्त चल रहे किसान आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने वायरल वीडियो वाली बात कही थी. उनका ये बयान इस वीडियो में ‘28:15’ पर सुना जा सकता है.
खबरों के मुताबिक साल 2020 में खली ने सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया था और सरकार को घेरा था. हालांकि, 10 फरवरी, 2022 को खली बीजेपी में शामिल हो गए थे.
इसके बाद हमने खली से संपर्क किया. हालिया किसान आंदोलन के बारे में ‘आजतक’ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “सरकार लगातार किसानों के साथ मीटिंग कर रही है और उनके लिए काम कर रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही किसानों की सभी परेशानियों का हल निकल आएगा.”
साफ है, खली के साल 2021 के वीडियो को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.