‘आम आदमी पार्टी’ (आप) के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है. निलंबित होने के बाद संजय विरोध जताने के लिए संसद के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
अब इस धरने से जोड़कर संजय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में वो महात्मा गांधी की एक मूर्ति के सामने सफेद कुर्ते-पजामे में बैठे नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इसमें उनके सामने एक भूरे रंग के पेय पदार्थ से भरा गिलास और एक कटोरी में चिप्स रखे हैं. वायरल ट्वीट पर कमेंट करने वाले लोगों का कहना है कि इस गिलास में शराब है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "संजय सिंह जी सारा इंतजाम करके मणिपुर को न्याय दिलवाने के लिए धरने पर बैठे हैं." इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है और इसे एडिटिंग के जरिये बनाया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सबसे पहली बात तो ये है कि संसद परिसर में गांधीजी की मूर्ति के सामने बैठकर कोई सांसद शराब पीने की हिम्मत करेगा, इसकी संभावना काफी कम है.
अगर संजय ने संसद की गरिमा के खिलाफ ऐसी कोई गतिविधि की होती तो इसके बारे में यकीनन खबरें छपी होतीं और सभी जगह इसकी चर्चा होती, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
अब बात करते हैं वायरल फोटो की. इसकी असलियत का पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले सांसद संजय सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला. वायरल तस्वीर से हूबहू मिलती-जुलती एक फोटो हमें उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मिली. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए संजय ने लिखा है, "हर रात की सुबह होती है. संसद का परिसर. बापू की प्रतिमा. मणिपुर को न्याय दो."
इस तस्वीर में संजय बिल्कुल उसी मुद्रा में बैठे हैं जैसा वायरल तस्वीर में दिखाई देता है. दोनों तस्वीरों में फर्क सिर्फ इतना है कि संजय के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई तस्वीर में न तो किसी पेय पदार्थ से भरा गिलास दिखता है और न ही चिप्स वाली कटोरी.
‘टीवी 9 भारतवर्ष’ की 25 जुलाई को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सांसद संजय सिंह के निलंबन के विरोध में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ से जुड़े दलों के कुछ सांसदों ने भी धरना दिया. इस दौरान सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में मणिपुर हिंसा को लेकर गीत भी सुनाया.
हमारी पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि ये फोटो फर्जी है. इसे किसी सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट करके इसमें शराब का गिलास अलग से जोड़ा गया है.