फैक्ट चेक: अमेरिका में बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर खुला पुस्तकालय? चीन की हैं ये तस्वीरें

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये चीन की तियानजिन बिन्हाई लाइब्रेरी की तस्वीरें हैं. इनका बाबा साहेब अंबेडकर से कुछ लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीरें अमेरिका में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर खुले पुस्तकालय की हैं.
सच्चाई
ये चीन की तियानजिन बिन्हाई लाइब्रेरी की तस्वीरें हैं. इनका बाबा साहेब अंबेडकर से कुछ लेना-देना नहीं है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

क्या अमेरिका में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर पुस्तकालय खोला गया है? सोशल मीडिया पर किसी विशाल पुस्तकालय जैसी दिखी रही एक इमारत की तस्वीरों के साथ कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.

वायरल पोस्ट में मौजूद तस्वीरों में से एक में इमारत के अंदर बीचों-बीच एक बड़ा सफेद  गोलाकार कमरा दिख रहा है. दीवारों पर ढेरों शेल्फ बने हैं, जिनमें सैकड़ों किताबें रखी हैं. इमारत देखने में काफी भव्य लग रही है.

Advertisement

इन फोटोज को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “भारत देश के मसीहा डॉ.भीम राव अम्बेदकर जी के नाम अमेरिका ने खोला विश्व का सबसे बडा पुस्तकालय नमस्ते अमेरिका जय भीम जय भारत जय संविधान.”


इस दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग इन तस्वीरों को शेयर कर चुके हैं.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये चीन की तियानजिन बिन्हाई लाइब्रेरी की तस्वीरें हैं. इनका बाबा साहेब अंबेडकर से कुछ लेना-देना नहीं है.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें “archdaily” नाम की वेबसाइट के एक आर्टिकल में मिलीं. यहां बताया गया है कि ये चीन के तियानजिन शहर में स्थित बिन्हाई लाइब्रेरी है.

तीन साल में बनी इस लाइब्रेरी को 2017 में खोला गया था. अपनी भव्यता के कारण ये बहुमंजिला लाइब्रेरी काफी मशहूर है और एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुकी है.

Advertisement


इसके बाद कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस लाइब्रेरी के बारे में छपी और भी कई खबरें मिलीं. ‘सीएनएन’ और टाइम मैग्जीन की खबरों में बताया गया है कि इस लाइब्रेरी में 1.35 मिलियन से भी ज्यादा किताबें रखने की जगह है. यूट्यूब पर इसके कई वीडियो देखे जा सकते हैं.  


बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर अमेरिका में बनी लाइब्रेरी का ये झूठा दावा पहले भी अलग-अलग तस्वीरों के साथ वायरल हो चुका है. इंडिया टुडे ने इसका खंडन करते हुए खबर भी छापी है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement