Advertisement

फैक्ट चेक: महिला के साथ मारपीट का ये वीडियो राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू का नहीं है

आजतक फैक्ट चेक” ने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला पाकिस्तान गई अंजू नहीं है. ये वीडियो लगभग पांच साल पुराना है, और हाल-फिलहाल का नहीं है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारत से पाकिस्तान गई अंजू को वहां पीटा जा रहा है.
सच्चाई
वीडियो में दिख रही महिला पाकिस्तान गई अंजू नहीं है. ये वीडियो लगभग पांच साल पुराना है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

कुछ दिनों पहले तक पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान अपने "दोस्त" से मिलने गई अंजू काफी चर्चा में थीं. अब एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि अंजू को पाकिस्तान जाना भारी पड़ा.

विचलित कर देने वाले इस वीडियो में एक आदमी, एक महिला को बुरी तरह बेल्ट से पीट रहा है. महिला दर्द से चीख रही है लेकिन आदमी लगातार उसे बेल्ट मारे जा रहा है. दावा है कि ये महिला अंजू है जिसके साथ पाकिस्तान में क्रूरता हो रही है.

Advertisement

राजस्थान के अलवर की रहने वाली 35 वर्षीय अंजू इसी साल जुलाई में नसरुल्लाह नाम के एक आदमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी. अंजू के परिवार वालों का कहना था कि वो उनसे झूठ बोलकर पाकिस्तान गई. खबरों में ये भी बताया गया कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था. अंजू पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं.

अंजू का बताकर ये वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

“आजतक फैक्ट चेक” ने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला पाकिस्तान गई अंजू नहीं है. ये वीडियो लगभग पांच साल पुराना है, और हाल-फिलहाल का नहीं है.


कैसै पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इसको लेकर “नवभारत टाइम्स” की एक रिपोर्ट मिली.  

Advertisement


17 जनवरी 2019 की इस खबर में वीडियो को राजस्थान के भरतपुर के एक गांव का बताया गया है. इसके मुताबिक, महिला को पीट रहा शख्स उसका पती है. इसके अलावा खबर में कोई अन्य जानकारी नहीं है. 

खोजने पर हमें इसी से संबधित “जी बिहार-झारखंड” और “जी 24 कलक” की भी वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं. “जी बिहार-झारखंड” ने घटना को बिहार के ‘बाढ़’ इलाके का बताया है, वहीं “जी 24 कलक” ने गुजरात के जामनगर का. 

 इसलिए यहां ये कह पाना मुश्किल है कि वीडियो कहां का है, लेकिन ये बात स्पष्ट है कि इसका पाकिस्तान गई अंजू से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि अंजू के पाकिस्तान जाने का मामला जुलाई का है और ये वीडियो सालों से इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा वीडियो में दिख रही महिला की शक्ल भी अंजू से मेल नहीं खाती है.



अंजू को लेकर 18 सितंबर को खबर आई थी कि वो अक्टूबर में भारत लौट सकती हैं. “दैनिक जागरण” ने नसरुल्लाह के हवाले से बताया था कि अंजू मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक नहीं हैं और उन्हें अपने बच्चों की याद आ रही है. ऐसे हालात में अंजू का भारत वापस लौटना ही सही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement