असद और अतीक अहमद की मौत के बाद अब यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स 50 हजार रुपए की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी है. खबरें हैं कि शाइस्ता अपने पति की मौत के बाद उसकी कंपनियां और संपत्तियां अपने नाम कराने में जुटी हैं. वहीं पुलिस को अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं जिससे पुलिस को शक है कि शाइस्ता वहां हाल ही में आई होगी.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें बुर्का पहने एक महिला को भरी भीड़ के बीच भाषण देते हुए देखा जा सकता है. वो भाजपा, सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहती हैं कि आजादी के इतने सालों बाद भी देश के मुसलमानों को उनकी पहचान नहीं मिली. इसके अलावा वीडियो में अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भी स्टेज पर देखा जा सकता है.
वीडियो शेयर करने वालों की मानें तो ये अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक हालिया भाषण है. वीडियो में लिखा है, “बेटे के एनकाउंटर के बाद शाइस्ता परवीन ने दी धमकी.”
ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में शाइस्ता परवीन ही भाषण दे रही हैं, लेकिन ये भाषण अतीक और असद के एनकाउंटर के बाद का नहीं, बल्कि साल 2021 में हुई एक जनसभा का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो में स्टेज पर बैठे असदुद्दीन ओवैसी के पीछे एक बैनर लगा हुआ है. इसमें ‘शोषित वंचित समाज जनसभा’ और ‘एआईएमआईएम कानपुर टीम’ लिखा दिखाई दे रहा है.
इसकी मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें ‘प्रभात खबर’ की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर में हुई एक जनसभा का वीडियो है. इसमें शाइस्ता परवीन ने एआईएमआईएम पार्टी की एक जनसभा में अतीक अहमद का खत पढ़ा था.
इसकी मदद से हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन ‘अजमी मुशायरा मीडिया’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां ये वीडियो 13 दिसम्बर 2021 को शेयर किया गया था. करीब पांच मिनट बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा यहां देखा जा सकता है.
हमें इस जनसभा के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. दरअसल 12 दिसम्बर 2021 को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर चुन्नीगंज इलाके में मौजूद जीआइसी ग्राउंड में जनसभा की थी. इस दौरान उन्होंने 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 100 सीटों पर लड़ने का एलान किया था.
इस जनसभा में शाइस्ता परवीन अपने बेटे अली अहमद के साथ मौजूद थीं. उस वक्त अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में न्यायिक हिरासत में बंद था. 2022 के विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही अतीक अहमद, शाइस्ता परवीन और उनके छोटे बेटे एआईएमआईएम में शामिल हो गए थे.
( रिपोर्ट: संजना सक्सेना )