माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद को शहीद का दर्जा देने और उनके लिए भारत रत्न देने की मांग करते हुए प्रयागराज में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह रज्जू का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था. रज्जू ने अतीक की कब्र पर तिरंगा चढ़ाते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की थी. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और रज्जू को हिरासत में ले लिया गया.
इसके बाद अब अतीक और उसके भाई की हत्या के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोषी ठहरा रहे एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ( इसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है ) में ये शख्स यूपी पुलिस, मीडिया कर्मियों और सीएम योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता है. साथ ही, अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों को जानलेवा धमकी देता है.
इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग यूपी पुलिस से इस शख्स पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए वीडियो को ट्वीट कर लिखा, “ये देश में दंगे फसाद करवाने की बात कर रहा और एक समुदाय विशेष को जबरदस्ती लक्षित कर रहा. इस पर संज्ञान लीजिये.” ऐसे ही एक सोशल मीडिया पोस्ट को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इन पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
‘आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि सीएम योगी को कोस रहे इस व्यक्ति का ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है. इसे हैदराबाद के एबिड्स इलाके में बनाया गया है.
कहां खड़ा था ये शख्स?
वायरल वीडियो में मौजूद शख्स के पीछे कुछ लिखा हुआ है, लेकिन उसे पढ़ पाना मुश्किल है. दरअसल, सेल्फी मोड में शूट हुए वीडियो कई बार फ्लिप हो जाते हैं. इसी वजह से वीडियो में टेक्स्ट उल्टा दिखाई दे रहा है.
वायरल वीडियो को फ्लिप करने पर हमें इस व्यक्ति के पीछे ‘हाई चौइस 2’ नाम की एक दुकान दिखी. फेसबुक पर ये नाम सर्च करने पर हमें अगस्त 2019 का एक फेसबुक पोस्ट मिला. इसमें हैदराबाद के ‘हाई चौइस 2’ स्टोर के उद्घाटन की तस्वीरें मौजूद थीं.
इनमें से एक तस्वीर में दिख रहे ‘विजिटिंग कार्ड’ पर हमें मोहम्मद सय्यद मजहरुद्दीन नाम के एक शख्स का नंबर मिला. मजहरुद्दीन इस स्टोर के मालिक हैं. ‘आजतक’ से बातचीत में मजहरुद्दीन ने बताया कि उनकी दुकान हैदराबाद के एबिड्स इलाके में मौजूद है.
साथ ही उन्होंने हमें अपनी दुकान से एक वीडियो शूट करके भेजा जो वायरल वीडियो में दिख रहे इलाके से पूरी तरह मेल खाता है.
मजहरुद्दीन ने बताया, “वायरल वीडियो में दिख रही दुकान मेरी ही है जो एबिड्स इलाके में एमपीएम मॉल के पास मौजूद है. हालांकि वीडियो में दिख रहे शख्स के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.”
हमने एमपीएम मॉल को गूगल मैप पर खोजा. हमें मॉल की लोकेशन पर इलाके में मौजूद ‘सिग्नल स्पोर्ट्स’ की दुकान की कुछ तस्वीरें दिखीं. इनमें से एक तस्वीर में दिख रहे इस दुकान के बोर्ड को ‘हाई चौइस 2’ दुकान से बनाए गए वीडियो में भी देखा जा सकता है.
इसकी मदद से हमने वायरल वीडियो में दिख रही दुकान की लोकेशन ढूंढ निकाली, जिसे गूगल अर्थ पर यहां देखा जा सकता है.
इस घटना की पुख्ता जानकारी के लिए जब हमने एबिड्स पुलिस इंस्पेक्टर बी प्रसाद राव से बात की, तो उन्होंने इस शख्स की पहचान नासिर के रूप में की. उन्होंने जानकारी दी कि नासिर दिल्ली का रहने वाला है और करीब एक साल से हैदराबाद के कारवां इलाके में रह रहा है.
नासिर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन हम इस बात की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
साफ है, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धमका रहे इस शख्स का ये वीडियो यूपी नहीं, बल्कि हैदराबाद का है.
( रिपोर्ट: संजना सक्सेना )