Advertisement

फैक्ट चेक: अयोध्या पहुंची भीड़ का वीडियो, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ का बताकर हुआ वायरल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है. ये जनवरी 2025 का अयोध्या का वीडियो है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का है.
सच्चाई
वीडियो का नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है. ये जनवरी 2025 का अयोध्या का वीडियो है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से जोड़कर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में किसी सड़क पर लगे फाटक के उठने के साथ ही सैकड़ों लोगों की भीड़ को धक्का मुक्की करते हुए अंदर घुसते देखा जा सकता है. पास में कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े दिख रहे हैं.

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का वीडियो है. साथ ही ये भी कहा गया है कि इस भगदड़ में 500 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है. ये जनवरी 2025 का अयोध्या का वीडियो है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इसे 28 जनवरी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ 15 फरवरी को मची थी. इससे एक बात साफ हो जाती है कि वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ का नहीं हो सकता.

साथ ही जांच में ये बात भी सामने आई कि इस वीडियो को कई लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ का बताकर भी शेयर किया है. लेकिन 28 जनवरी के कुछ पोस्ट्स में इसे अयोध्या का भी बताया गया है.

इसी आधार पर सर्च करने पर हमें उत्तर प्रदेश के पत्रकार पीयूष राय का एक एक्स पोस्ट मिला जिसमें भीड़ का एक वीडियो मौजूद है. पीयूष ने लिखा है ये वीडियो अयोध्या का है जहां प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भी पहुंच रहा है.

Advertisement

पीयूष के वीडियो में वैसी ही भीड़ दिख रही जैसी वायरल वीडियो में नजर आ रही है. वायरल वीडियो में “MUMBAI DOSA KING” नाम की एक दुकान का बोर्ड दिख रहा है जो पीयूष के वीडियो में भी देखा जा सकता है. गौरतलब है कि इस बारे में कई रिपोर्ट्स छप चुकी हैं जिनमें बताया गया है कि प्रयागराज की भीड़ अयोध्या और वाराणसी भी पहुंच रही है.

वीडियो की पुष्टि करने के लिए हमने आजतक के अयोध्या संवाददाता मयंक शुक्ला से बात की. उन्होंने हमें बताया कि वीडियो अयोध्या का ही है. मयंक के अनुसार, वीडियो रामपथ पर श्री राम अस्पताल के पास का है. यहां से राम जन्मभूमि का मुख्यद्वार महज 50 मीटर की दूरी पर है.

मयंक ने हमें इस जगह की एक फोटो भी भेजी जिसमें वही “MUMBAI DOSA KING” का बोर्ड दिख रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे कुछ और बोर्ड भी फोटो में देखे जा सकते हैं.

यहां ये बात साबित हो जाती है कि वीडियो अयोध्या का ही है. और रही बात 500 मौतों वाले दावे की तो दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement