Advertisement

फैक्ट चेक: हिल स्टेशन पर अपनी मंत्री के साथ भगवंत मान की इस फोटो पर न करें यकीन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज (7 जुलाई) को दूसरी शादी कर ली है. इस बीच सोशल मीडिया पर पंजाब की एक मंत्री के साथ उनका फोटो वायरल किया जा रहा है. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट का सच क्या है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे पंजाब के सीएम भगवंत मान और वहां की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान सरकारी खर्च पर हिल स्टेशन में घूम रहे हैं.
सच्चाई
ये फोटो फर्जी है, असली फोटो के बैकग्राउंड में बर्फ से ढके हुए पेड़ या पीले रंग की बिल्डिंग नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी का पोस्टर है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूसरी शादी 7 जुलाई को चंडीगढ़ में हुई. 48 साल के मान हरियाणा की डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए. मान और उनकी पहली पत्नी इंद्रजीत कौर का साल 2015 में तलाक हो गया था.

इसी बीच सोशल मीडिया पर भगवंत मान और पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान की एक तस्वीर वायरल हो गई है. ये फोटो किसी पहाड़ी इलाके की है. भगवंत और अनमोल के पीछे बर्फ से ढके हुए पेड़ और पीले रंग की एक ऊंची बिल्डिंग दिखाई दे रही है.

Advertisement

इसे शेयर करते हुए कई लोग भगवंत मान और आप के बाकी नेताओं पर सरकारी खर्च से घूमने-फिरने का आरोप लगा रहे हैं.

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'पर्यटन मंत्री, अब तो टूर का खर्चा भी सरकार ही देगी. इसे कहते हैं शिमला टूर.'

हमने अपनी जांच में पाया कि ये फोटो फर्जी है. असली फोटो के बैकग्राउंड में बर्फ से ढके हुए पेड़ या पीले रंग की बिल्डिंग नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी का पोस्टर है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये अनमोल गगन मान के अधिकारिक फेसबुक पेज पर मिली. 4 फरवरी को पोस्ट की गई इस फोटो में दोनो के कपड़े वही हैं, पर वायरल तस्वीर में पीछे दिख रहे बर्फ से ढके पेड़ और पीले रंग की बिल्डिंग गायब हैं. साफ पता लग रहा है कि वायरल फोटो में एडिटिंग के जरिये इन दोनों चीजों को अलग से जोड़ा गया है. 

Advertisement

 

हमें यही फोटो ‘News18 Punjab’ की 7 फरवरी की एक खबर में भी मिली. 
 
क्या है पीली बिल्डिंग की कहानी?

खोजने पर हमें वायरल तस्वीर में दिख रही पीले रंग वाली बिल्डिंग की कुछ और फोटोज मिली. ये बिल्डिंग हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के क्राइस्ट चर्च की है.  

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का 4 जुलाई को पहली बार विस्तार हुआ था. मान सरकार में 5 नए मंत्री जुड़े थे. तब अनमोल गगन मान को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बनाया गया था.

इससे पहले भी भगवंत मान से जुड़ी कई फर्जी तस्वीरों को शेयर किया गया है. ऐसी ही कुछ खबरों के फैक्ट चेक आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.

(रिपोर्ट: यश मित्तल)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement