Advertisement

फैक्ट चेक: क्या बिल गेट्स लकड़हारे के बेटे हैं?

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें उनकी बेटी फीबी अडल के साथ देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिल गेट्स ने एक वेटर को 5 डॉलर की टिप दी क्योंकि वे लकड़हारे के बेटे हैं.
सच्चाई
बिल गेट्स के पिता अमेरिका के सिएटल में अटॉर्नी थे.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें उनकी बेटी फीबी अडल के साथ देखा जा सकता है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बिल गेट्स ने एक वेटर को 5 डॉलर की टिप दी क्योंकि वे “लकड़हारे के बेटे” हैं.

तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे में लिखा है: एक होटल में बिल गेट्स. खाने के बाद उनहोंने वेट को 5 डॉलर टिप में दिए. वेटर को यह टिप देखकर अजीब लगा. गेट्स समझ गए और पूछा, 'क्या हुआ?' वेटर: “मैं हैरान हूं कि इसी टेबल पर आपकी बेटी 500 डॉलर की टिप देती है और आप दुनिया के सबसे अमीर आदमी होकर सिर्फ 5 डॉलर दे रहे हैं?”

Advertisement

इस पर गेट्स ने मुस्कराते हुए जवाब दिया: “वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी की बेटी है लेकिन मैं एक लकड़हारे का बेटा हूं”. अपना अतीत कभी मत भूलो, यह आपका सबसे अच्छा टीचर है!

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. हालांकि, इस होटल वाली घटना की सत्यता की जांच हम नहीं कर सके, लेकिन बिल गेट्स निश्चित रूप से लकड़हारे के बेटे नहीं हैं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक की इस प्रेरक कहानी को सच मानते हुए कई फेसबुक यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स का स्क्रीनशॉट

बिल गेट्स के ब्लॉग “GatesNotes ” में उनकी जीवनी के मुताबिक, उनके पिता अटॉर्नी थे.

Advertisement

उनके जीवन परिचय में कहा गया है, “उनके पिता विलियम एच गेट्स द्वितीय सिएटल के अटॉर्नी और बिल & मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापकों में से एक हैं. उनकी भूतपर्व मां मेरी गेट्स एक स्कूल में अध्यापक, वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में प्रशासन और यूनाइटेड वे इंटरनेशनल की चेयरवूमन थीं.”

बिल गेट्स का ब्लॉग

Biography.com ”  के मुताबिक, बिल गेट्स एक उच्च मध्यवर्गीय परिवार में बड़े हुए. फैक्ट चेक करने वाली अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट “Snopes ”  ने पहले भी इस दावे को खारिज किया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement