गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है. इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसे गुजरात का बताते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि आम लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी है.
एक मिनट 49 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग ऑटो में बैठे एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. इस ऑटो पर लाउडस्पीकर और बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आम गुजराती जब टूट पड़े कुकर्मी धूर्त भाजपाइयों पर... अभी तो शुरुआत है, आगे लंका दहन बाकी है....!!”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ता को पीटे जाने की ये घटना गुजरात में नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में हुई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स की रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ट्विटर पर मिला.पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस वीडियो को 06 अगस्त, 2022 को शेयर करते हुए ट्वीट किया था. उनका आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस के चिनसुरा, हुगली के विधायक असित मजूमदार ने अपने समर्थकों के साथ लोकतांत्रिक रूप से प्रचार कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई की है.
इसके अलावा खोजने पर हमें 05 अगस्त, 2022 की ‘ईटीवी भारत’ की एक रिपोर्ट भी मिली. इसमें भी वही वीडियो मौजूद था जो अब गुजरात का बताकर वायरल किया जा रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी विधायक असित मजूमदार का इस घटना के बारे में कहना था कि बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें घेरकर नारेबाजी कर रहे थे. नजदीक ही उनकी पार्टी की महिला कमेटी की मीटिंग चल रही थी और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बीजेपी के घेरे से बाहर निकाला. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विधायक और उनके समर्थकों ने उन पर हमला किया.
साफ है, पश्चिम बंगाल में हुई एक घटना का वीडियो गुजरात चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है जिससे भ्रम फैल रहा है.