Advertisement

फैक्ट चेक: यूपी के इस चुनावी सर्वे में नहीं किया गया था बसपा की जीत का दावा, फर्जी है ये स्क्रीनशॉट

14 February को यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इसमें 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.  

आजतक फैक्ट चेक

दावा
‘डीबी लाइव’ के सर्वे के मुताबिक 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनेगी.
सच्चाई
ये न्यूज स्क्रीनशॉट फर्जी है. दिसंबर में हुए ‘डीबी लाइव’ के सर्वे में यूपी में बसपा के नहीं, बल्कि सपा गठबंधन के चुनाव जीतने की संभावना जताई गई थी.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

चौदह फरवरी (14 February) को यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई. इसमें नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.  

चुनावी गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर ‘न्यूज 24 चैनल’ का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें एक ओपीनियन पोल के जरिये कहा जा रहा है कि यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने वाली है.

Advertisement

इस सर्वे का स्रोत ‘डीबी लाइव’ चैनल को बताया गया है. ‘डीबी लाइव’ देशबंधु अखबार का इंटरनेट टीवी चैनल है. सर्वे में भाजपा गठबंधन को 144-152, बसपा को 203-211, सपा गठबंधन को 12-20 और कांग्रेस को 19 से 27 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “10 मार्च को चौकाने वाले परिणाम आएंगे यूपी में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है! जय भीम, जय बसपा!”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है. ‘डीबी लाइव’ चैनल ने ये ओपीनियन पोल दिसंबर में किया था और इसमें सपा गठबंधन के यूपी चुनाव जीतने की संभावना जताई गई थी. स्क्रीनशॉट को एडिट करके बसपा और सपा गठबंधन की सीटों की संख्या की अदला-बदली कर दी गई है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें ‘न्यूज 24’ की वो वीडियो रिपोर्ट मिल गई, जिसके एक स्क्रीनशॉट को एडिट करके बसपा के यूपी चुनाव जीतने की बात कही जा रही है. ये रिपोर्ट 22 जनवरी, 2022 को यूट्यूब पर अपलोड की गई थी.  

दरअसल, इस रिपोर्ट में पांच अलग-अलग ओपीनियन पोल्स के बारे में बताते हुए उनका विश्लेषण किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक ‘एबीपी-सी-वोटर’, ‘जी न्यूज-डिजाइन बॉक्स्ड’, ‘टाइम्स नाओ-वीटो’ और ‘पोलस्टार्ट-न्यूज’ के सर्वे में भाजपा गठबंधन की जीत की संभावना जाहिर की गई थी.

वहीं, इन चारों ओपीनियन पोल्स के ठीक उलट ‘डीबी लाइव’ के सर्वे में सपा गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई गई थी. इस सर्वे के मुताबिक, यूपी चुनाव में बीजेपी गठबंधन के 144-152, सपा गठबंधन के 203-211, बसपा के 12-20 और कांग्रेस के 19-27 सीटें हासिल करने की संभावना है.  

साफ देखा जा सकता है कि जिस जगह सपा गठबंधन लिखा है, वहां बसपा लिख दिया गया है और जहां बसपा लिखा है, वहां सपा गठबंधन लिख दिया गया है.  

‘डीबी लाइव’ ने 26 दिसंबर 2021 को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यूपी चुनाव संबंधी ओपीनियन पोल पर आधारित रिपोर्ट अपलोड की थी. इसमें भी 203-211 सीटों के साथ सपा गठबंधन की ही जीत की उम्मीद जताई गई थी.

Advertisement


साफ है कि यूपी चुनाव से जुड़े एक ओपीनियन पोल का स्क्रीनशॉट एडिट करके उसके जरिये बसपा की जीत का दावा किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement