एक महिला पर टाइगर के हमले का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार के एक तरफ से बाहर निकलकर दूसरी तरफ बैठने जाती है. वो कार के दरवाजे के नजदीक पहुंचती है तभी पीछे से एक बाघ नुमा जानवर उसे खींच कर ले जाता है महिला को बचाने के लिए कार से निकलकर एक आदमी और एक महिला उसके पीछे दौड़ते हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “पति से झगड़ा कर कार से बाहर निकली महिला, जंगल में खींच ले गया बाघ.” कई लोग इसे भारत की घटना समझकर शेयर कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, “इस देश में कानून ही अंधा है. अगर कोई इन्सान बाघ को मार देता तो वो गैर कानूनी होता उस बन्दे के ऊपर कारवाई होती. उस अरेस्ट कर लेते जेल चला जाता. अब मुझे ये बताओ आप लोग अब बाघ लड़की को ले गया जंगल मे अब क्या करवाई होगी बताओ पुलिस वालो.”
इसके अलावा कुछ लोगों ने वीडियो को पोस्ट करते हुए #Mumbai जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही भारत का. महिला पर टाइगर के हमले की ये घटना चीन के बीजिंग शहर में 2016 में हुई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये CGTN नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 24 जुलाई, 2016 को अपलोड किया गया था. यहां ये तो साफ हो गया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि कम से कम 9 साल पुराना है.
इसके साथ ही हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस वीडियो को चीन की करीब नौ साल पुरानी घटना का बताया गया है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की 25 जुलाई, 2016 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना चीन के बीजिंग शहर में बैडलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड में हुई थी. ये एक सफारी पार्क है जहां लोग अपनी कार में बैठकर बाघों को करीब से देख सकते हैं. खबर में बताया गया है कि जब एक महिला अपनी कार से बाहर निकलकर दूसरी तरफ गई, तभी अचानक एक टाइगर ने उसपर हमला कर दिया. इसके बाद महिला को बचाने के लिए उसका पति और उसकी मां कार से निकलकर उसकी तरफ दौड़ कर गए. टाइगर के इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. लेकिन उसे बचाने गई उसकी मां की टाइगर के हमले से मौत हो गई थी.
उस वक्त सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया था कि महिला, अपने पति से झगड़ा करने के बाद कार से बाहर आई थी. हालांकि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, महिला ने बीजिंग टाइम्स को टेलीफोन पर दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खंडन किया था. महिला ने कहा था कि वो अपने पति की मदद करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें ड्राइविंग पूरी तरह नहीं आती थी.
साफ है, चीन की करीब नौ साल पुरानी घटना को भारत में हुई हाल-फिलहाल की घटना समझकर शेयर किया जा रहा है.