Advertisement

फैक्ट चेक: चीन में महिला पर टाइगर अटैक का नौ साल पुराना वीडियो भारत के संदर्भ में वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिला पर टाइगर के हमले का ये वीडियो भारत का है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो के दावे की पड़ताल कर सच्चाई का पता लगाया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महिला पर टाइगर के हमले का ये वीडियो भारत में हुई हाल-फिलहाल की एक घटना का है.
सच्चाई
ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही भारत का. महिला पर टाइगर के हमले की ये घटना चीन के बीजिंग शहर में 2016 में हुई थी.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

एक महिला पर टाइगर के हमले का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार के एक तरफ से बाहर निकलकर दूसरी तरफ बैठने जाती है. वो कार के दरवाजे के नजदीक पहुंचती है तभी पीछे से एक बाघ नुमा जानवर उसे खींच कर ले जाता है महिला को बचाने के लिए कार से निकलकर एक आदमी और एक महिला उसके पीछे दौड़ते हैं.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “पति से झगड़ा कर कार से बाहर निकली महिला, जंगल में खींच ले गया बाघ.” कई लोग इसे भारत की घटना समझकर शेयर कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा, “इस देश में कानून ही अंधा है. अगर कोई इन्सान बाघ को मार देता तो वो गैर कानूनी होता उस बन्दे के ऊपर कारवाई होती. उस अरेस्ट कर लेते जेल चला जाता. अब मुझे ये बताओ आप लोग अब बाघ लड़की को ले गया जंगल मे अब क्या करवाई होगी बताओ पुलिस वालो.”

इसके अलावा कुछ लोगों ने वीडियो को पोस्ट करते हुए #Mumbai जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही भारत का. महिला पर टाइगर के हमले की ये घटना चीन के बीजिंग शहर में 2016 में हुई थी.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये CGTN नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 24 जुलाई, 2016 को अपलोड किया गया था. यहां ये तो साफ हो गया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि कम से कम 9 साल पुराना है.

इसके साथ ही हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस वीडियो को चीन की करीब नौ साल पुरानी घटना का बताया गया है.


द न्यूयॉर्क टाइम्स की 25 जुलाई, 2016 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना चीन के बीजिंग शहर में बैडलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड में हुई थी. ये एक सफारी पार्क है जहां लोग अपनी कार में बैठकर बाघों को करीब से देख सकते हैं. खबर में बताया गया है कि जब एक महिला अपनी कार से बाहर निकलकर दूसरी तरफ गई, तभी अचानक एक टाइगर ने उसपर हमला कर दिया. इसके बाद महिला को बचाने के लिए उसका पति और उसकी मां कार से निकलकर उसकी तरफ दौड़ कर गए. टाइगर के इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. लेकिन उसे बचाने गई उसकी मां की टाइगर के हमले से मौत हो गई थी.

रॉयटर्स की 13 अक्टूबर, 2016 की रिपोर्ट में बीजिंग टाइम्स के हवाले से बताया गया है कि इस घटना के बाद महिला ने बैडलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड से करीब 20 लाख युआन (चीनी मुद्रा) की मांग की थी. महिला ने आरोप लगाया था कि घटना के दौरान उनके पास में ही मौजूद पार्क का अधिकारी उन्हें बचाने के लिए नहीं आया.
 

उस वक्त सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया था कि महिला, अपने पति से झगड़ा करने के बाद कार से बाहर आई थी. हालांकि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, महिला ने बीजिंग टाइम्स को टेलीफोन पर दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खंडन किया था. महिला ने कहा था कि वो अपने पति की मदद करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें ड्राइविंग पूरी तरह नहीं आती थी.

Advertisement

साफ है, चीन की करीब नौ साल पुरानी घटना को भारत में हुई हाल-फिलहाल की घटना समझकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement