कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलें फिलहाल थमी हुई लग रही हैं. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कमलनाथ ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इतना ही नहीं, लोग एक वीडियो शेयर करते हुए ये भी कह रहे हैं कि बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे.
वीडियो में कमलनाथ और मोहन यादव की मुलाकात देखी जा सकती है. कमलनाथ, यादव को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. ये वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि दिसंबर 2023 का है जब मोहन यादव के सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी.
कैसे पता की सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर ही इस वीडियो का सच सामने आ गया. ये हमें 12 दिसंबर, 2023 की कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. इन खबरों में बताया गया है कि मोहन यादव के बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कमलनाथ उनसे मिले और बधाई दी.
मोहन यादव ने खुद भी इस मुलाकात की एक फोटो एक्स पर शेयर की थी.
क्या कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन करेंगे?
कुछ दिनों पहले तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ और एमपी के छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे. लेकिन फिलहाल इन कयासों पर विराम लगता दिख रहा है. क्योंकि दोनों के दिल्ली जाने के बाद भी आधिकारिक तौर पर ये घोषणा नहीं हुई कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में कमलनाथ को कांग्रेस की एक मीटिंग में भी देखा गया. साथ ही, उनके करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने भी मीडिया को ये बात कही कि कमलनाथ और उनके बेटे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. हालांकि, हम यहां इस बात की पुष्टि नहीं करते की दोनों बीजेपी जॉइन करेंगे या नहीं.
रही बात कमलनाथ की मोहन यादव से हुई हालिया मुलाकात की तो कुछ खबरों में ये दावा जरूर किया गया है कि बीते दो महीनों में दोनों बंद कमरे में तीन बार मिले. लेकिन हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करते.