Advertisement

फैक्ट चेक: न कमलनाथ ने बीजेपी जॉइन की, न मोहन यादव से उनकी मुलाकात का ये वीडियो हालिया है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि दिसंबर 2023 का है जब मोहन यादव के सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की.
सच्चाई
वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि दिसंबर 2023 का है जब मोहन यादव के सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी. फिलहाल कमलनाथ बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलें फिलहाल थमी हुई लग रही हैं. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कमलनाथ ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इतना ही नहीं, लोग एक वीडियो शेयर करते हुए ये भी कह रहे हैं कि बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे.

Advertisement


वीडियो में कमलनाथ और मोहन यादव की मुलाकात देखी जा सकती है. कमलनाथ, यादव को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. ये वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि दिसंबर 2023 का है जब मोहन यादव के सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी.

कैसे पता की सच्चाई?

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर ही इस वीडियो का सच सामने आ गया. ये हमें 12 दिसंबर, 2023 की कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. इन खबरों में बताया गया है कि मोहन यादव के बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कमलनाथ उनसे मिले और बधाई दी.
 

Advertisement


मोहन यादव ने खुद भी इस मुलाकात की एक फोटो एक्स पर शेयर की थी.

क्या कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन करेंगे?

कुछ दिनों पहले तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ और एमपी के छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे. लेकिन फिलहाल इन कयासों पर विराम लगता दिख रहा है. क्योंकि दोनों के दिल्ली जाने के बाद भी आधिकारिक तौर पर ये घोषणा नहीं हुई कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में कमलनाथ को कांग्रेस की एक मीटिंग में भी देखा गया. साथ ही, उनके करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने भी मीडिया को ये बात कही कि कमलनाथ और उनके बेटे बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. हालांकि, हम यहां इस बात की पुष्टि नहीं करते की दोनों बीजेपी जॉइन करेंगे या नहीं.

रही बात कमलनाथ की मोहन यादव से हुई हालिया मुलाकात की तो कुछ खबरों में ये दावा जरूर किया गया है कि बीते दो महीनों में दोनों बंद कमरे में तीन बार मिले. लेकिन हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करते.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement