Advertisement

फैक्ट चेक: बिपरजॉय चक्रवात की दस्तक का नहीं, ये मुंबई में तीन साल पहले आए तूफान का वीडियो है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही इसका बिपरजॉय चक्रवात से कुछ लेना-देना है. ये वीडियो मुंबई में साल 2020 में आए एक तूफान से संबंधित है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये बिपरजॉय चक्रवात से संबंधित हालिया वीडियो है.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2020 का है जब मुंबई में भारी बारिश के साथ तूफान आया था
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:32 AM IST

बिपरजॉय बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. खबरों के मुताबिक इसके 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की उम्मीद है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसी इमारत की बालकनी से बनाए गए इस वीडियो में एक खजूर का पेड़ बेहद तेजी से हिलता हुआ नजर आता है.

Advertisement

ऐसे ही एक वायरल ट्विटर पोस्ट को खबर लिखे जाने तक करीब 85 हजार लोग देख चुके थे.
 

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही इसका बिपरजॉय चक्रवात से कुछ लेना-देना है. ये वीडियो मुंबई में साल 2020 में आए एक तूफान से संबंधित है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल पोस्ट पर कमेंट करने वाले कई लोग लिख रहे हैं कि ये वीडियो पुराना है. इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे साल 2020 में कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर मुंबई का बताते हुए शेयर किया था.  उस वक्त इस वीडियो में कोई संगीत नहीं था बल्कि आंधी की आवाज थी. 

Advertisement

इस जानकारी की मदद से हमें पता लगा कि "टाइम्स ऑफ इंडिया प्लस" ने ये वीडियो छह अगस्त, 2020 को फेसबुक पर शेयर किया था. साथ ही, इसे मुंबई में हुई भारी बारिश और तूफान से संबंधित बताया था.

उस वक्त इस वीडियो को लेकर कई वेबसाइट्स में खबरें छपी थीं. इसे लेकर कई मीम्स भी बने थे. किसी ने इसे "खजूर के पेड़ का तांडव" बताया था तो किसी ने लिखा था, "लॉकडाउन में योग करने के बाद शरीर में इसी तरह का लचीलापन आता है."

बिपरजॉय चक्रवात को लेकर देश के चार राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा- में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मछुआरों को अरब सागर में न जाने की सलाह दी गई है. इस चक्रवात के आने से पहले समुद्र में देखी जा रही हलचल और तूफान के दो वीडियो यहां  और यहां देखे जा सकते हैं.  

साफ है, मुंबई में साल 2020 में हुई भारी बारिश और तूफान के वीडियो को बिपरजॉय चक्रवात का बता कर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement