बिपरजॉय बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. खबरों के मुताबिक इसके 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की उम्मीद है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसी इमारत की बालकनी से बनाए गए इस वीडियो में एक खजूर का पेड़ बेहद तेजी से हिलता हुआ नजर आता है.
ऐसे ही एक वायरल ट्विटर पोस्ट को खबर लिखे जाने तक करीब 85 हजार लोग देख चुके थे.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही इसका बिपरजॉय चक्रवात से कुछ लेना-देना है. ये वीडियो मुंबई में साल 2020 में आए एक तूफान से संबंधित है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि वायरल पोस्ट पर कमेंट करने वाले कई लोग लिख रहे हैं कि ये वीडियो पुराना है. इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे साल 2020 में कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर मुंबई का बताते हुए शेयर किया था. उस वक्त इस वीडियो में कोई संगीत नहीं था बल्कि आंधी की आवाज थी.
इस जानकारी की मदद से हमें पता लगा कि "टाइम्स ऑफ इंडिया प्लस" ने ये वीडियो छह अगस्त, 2020 को फेसबुक पर शेयर किया था. साथ ही, इसे मुंबई में हुई भारी बारिश और तूफान से संबंधित बताया था.
उस वक्त इस वीडियो को लेकर कई वेबसाइट्स में खबरें छपी थीं. इसे लेकर कई मीम्स भी बने थे. किसी ने इसे "खजूर के पेड़ का तांडव" बताया था तो किसी ने लिखा था, "लॉकडाउन में योग करने के बाद शरीर में इसी तरह का लचीलापन आता है."
बिपरजॉय चक्रवात को लेकर देश के चार राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा- में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मछुआरों को अरब सागर में न जाने की सलाह दी गई है. इस चक्रवात के आने से पहले समुद्र में देखी जा रही हलचल और तूफान के दो वीडियो यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
साफ है, मुंबई में साल 2020 में हुई भारी बारिश और तूफान के वीडियो को बिपरजॉय चक्रवात का बता कर शेयर किया जा रहा है.