Advertisement

फैक्ट चेक: क्या सचमुच शबाना आजमी को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब?

रमज़ान शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया पर एक बहस चल रही है. कहा ये जा रहा है कि शबाना आज़मी ने नवरात्र के मौके पर हिंदू देवी का अपमान करने वाली बात कही थी, जिसका कंगना रनौत ने करारा जवाब दे दिया.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
शबाना आज़मी ने नवरात्र के मौके पर हिंदू देवी का अपमान करने वाली बात कही थी, जिसका कंगना रनौत ने करारा जवाब दे दिया है.
सच्चाई
कंगना रनौत के हवाले से जो बात कही जा रही है वो मनगढ़ंत है. हालांकि शबाना आजमी ने दो साल पहले दुर्गा अष्टमी के दौरान के दौरान एक ट्वीट में ऐसी ही कुछ बात कही थी.
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

 

7 मई से रमज़ान के पाक महीने की शुरुआत हो गई और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक गर्मा-गर्म बहस शुरू हो गई है. कहा ये जा रहा है कि शबाना आज़मी ने नवरात्र के मौके पर हिंदू देवी का अपमान करने वाली बात कही थी, जिसका कंगना रनौत ने करारा जवाब दे दिया है.

फेसबुक , ट्वीटर और व्हाट्सएप ग्रुप्स में कंगना की फोटो के साथ उनके हवाले से एक दावा किया जा रहा है कि 'दंबग कंगना के पलटवार से सन्न रह गई शबाना'

Advertisement

ट्वीटर पर इस पोस्ट को शेयर करने वालों में भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड के सदस्य एस गुरूमूर्ति भी शामिल थे. हालांकि, बाद में उन्होंने ये कहते हुए अपना ट्वीट मिटा दिया कि उन्होंने भरोसे के काबिल पत्रकारों की जानकारी के आधार पर ये बात कही थी.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि कंगना रनौत के हवाले से जो बात कही जा रही है वो सरासर मनगढ़ंत है. खोजने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कंगना के द्वारा ऐसा कहे जाने का जिक्र हो. इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने कंगना के ऑफिस से संपर्क भी किया. उनका पब्लिक रिलेशन देखने वाली नेहा अंसारी ने हमें बताया कि उनके हवाले से जो बयान सोशल मीडिया पर चल रहा है वो पुराना है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि शबाना आज़मी के जिस बयान का जिक्र हो रहा है वो भी गलत हो. दरअसल शबाना आजमी ने दो साल पहले दुर्गा अष्टमी के दौरान के दौरान एक ट्वीट में ऐसी ही कुछ बात कही थी.

Advertisement

पिछले महीने उनकी कही हुई बात में कुछ बदलाव करके उसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाने लगा और इसको लेकर कुछ विवाद भी हुआ था. शबाना आजमी के बयान को लेकर पूरी कहानी यहां  पढ़ी जा सकती है.

कंगना ने शाबाना को उनके इस बयान के लिए भले की करारा जवाब नहीं दिया हो जैसा कि दावा किया जा रहा है, लेकिन शबाना और कंगना के बीच तनातनी की बात बेबुनियाद नहीं है. दरअसल, पुलवामा हमले के बाद कंगना ने शबाना आजमी को पाकिस्तान के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए देशद्रोही कह दिया था. इस बारे में DNA समेत कई अखबारों में रिपोर्ट छपी थी. बाद में शबाना आज़मी ने पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था.

इन खबरों के मुताबिक कंगना ने कहा था कि शबाना आज़मी जैसे लोग भारत के टुकड़े- टुकड़े करने की बात करने वाले गैंग का समर्थन करते हैं. उन्हें जरूरत क्या थी कि पाकिस्तान में ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनें. अब वो अपने इमेज को बचाने की कोशिश कर रही हैं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री ऐसे देशद्रोही लोगों से भरी पड़ी है जो दुश्मनों का हौसला बढ़ाते हैं.

 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement