प्रयागराज महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं मोनालिसा भोंसले को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को एक युवती से बलात्कार के आरोप में 30 मार्च को गिरफ्तार किया गया.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक लड़की आधुनिक कपड़ों में रैंपवॉक करती नजर आ रही हैं. कई लोगों का कहना है कि ये लड़की मोनालिसा है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए कई लोग मोनालिसा पर अश्लीलता फैलाने और ढंग के कपड़े न पहनने के आरोप लगा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “बरबादी की तरफ पहला कदम प्रयागराज वाली मोनालिसा का इनको लॉन्च करने वाले डायरेक्टर को देख रेप केस में फंस गए हैं जो इनका क्या ही भविष्य होगा.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो मोनालिसा का डीपफेक है. असल में वीडियो में दिख रही लड़की इंशा खान नाम की एक एक्ट्रेस है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो से कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन एक्ट्रेस इंशा खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मार्च की एक पोस्ट में मिला. इसमें कई जगह ‘KINK 2’ के पोस्टर्स को देखा जा सकता है. ‘किंक सीजन 2’ एक रियलिटी शो है जो अतरंगी ऐप पर स्ट्रीम हो रहा है.
इंशा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखने से साफ पता चलता है कि उसमें से इंशा का चेहरा हटा कर मोनालिसा का चेहरा लगा दिया गया है.
यूट्यूब पर भी किंक सीजन 2 की लॉन्च पार्टी वाले इवेंट के दृश्यों को देखा जा सकता है जिसमें इंशा खान, पूनम पांडे समेत कई सेलेब्स हैं. इन सेलेब्स को वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है. दोनों वीडियो में कई समानताएं है, जैसे इंशा के कपड़े, इवेंट वाली जगह.
साफ है, वायरल वीडियो एडिटेड है और महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा का नहीं बल्कि एक्ट्रेस इंशा खान का है.
रिपोर्ट - आशीष कुमार