Advertisement

फैक्ट चेक: दिल्ली भाजपा विधायक ने शेयर किया आम आदमी पार्टी का फर्जी पोस्टर

लोकसभा चुनाव करीब आते ही सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की हवा तेज होती जा रही है. शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विधायक विजेंदर गुप्ता ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसमें आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू की जगह अपशब्द का इस्तमाल किया गया है. फैक्ट चेक में यह पोस्टर फर्जी साबित हुआ है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
विजेंदर गुप्ता ने एक पोस्टर की फोटो को ट्वीट किया जिसमें आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'झाड़ू' की जगह अपशब्द लिखा दिख रहा है.
सच्चाई
विजेंदर द्वारा ट्वीट की गई फोटो से छेड़छाड़ की गई है और यह फ़र्ज़ी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

लोकसभा चुनाव के नज़दीक आते ही सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी खबरों की हवा तेज़ होती जा रही है. शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विजेंदर गुप्ता ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसमें आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'झाड़ू' की जगह अपशब्द का इस्तमाल किया गया है. विजेंदर गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के एक पोस्टर की फोटो शेयर की है. पोस्टर में लिखा दिख रहा है - "भाजपा को हराना चाहते है ? तो, *** को ही वोट दें"

Advertisement

आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.

विजेंदर गुप्ता ने ट्वीट में लिखा है -  "AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये हैं कि *** को वोट देने की अपील कर रहे हैं."

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि जिस फोटो को विजेंदर गुप्ता ने ट्वीट किया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. असली फोटो में 'झाड़ू' शब्द का ही उपयोग किया गया है.

विजेंदर गुप्ता का ट्वीट को तीन हज़ार से भी ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. फेसबुक पर भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं.

इंडिया टुडे ने जब इस बारे में आम आदमी पार्टी के आईटी सेल हेड अंकित लाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि वायरल फोटो फ़र्ज़ी है. असलियत जानने के लिए जब हमने इस फोटो को रिवर्स सर्च किया तो इसी जैसा एक और पोस्टर सामने आया जिसमे लिखा है.- "भाजपा को हराना चाहते हैं? तो, झाड़ू को ही वोट दें " इस फोटो को 5 मार्च को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था.

Advertisement

अगर फोटो को ज़ूम करके भी देखें तो साफ़ समझ आता है कि इसे फोटोशॉप किया गया है.

विजेंदर गुप्ता के ट्वीट पर भी कुछ लोगो ने कमेंट में इसी पोस्टर से मिलते जुलते कुछ और पोस्टर शेयर किये हैं. इन पोस्टर में भी 'झाड़ू' शब्द ही नज़र आ रहा है.  

यहां पर यह बात सिद्ध होती है कि विजेंदर गुप्ता ने जो फोटो ट्वीट की है वो फ़र्ज़ी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement