कैशबैक- ये शब्द सुनने के बाद हो सकता है आपने भी कभी ऐसी कोई ऐसी चीज खरीद ली हो जिसकी आपको जरूरत न हो. लेकिन सोशल मीडिया पर एक स्कीम वायरल हो रही है जिसके मुताबिक, व्यक्ति को बिना कुछ खरीदे ही 650 रुपए का कैशबैक, फ्री में मिल सकता है. लेकिन, जब आप हकीकत में इस स्कीम का फायदा उठाना चाहेंगे, तो आपको पैसे मिलना तो दूर की बात है, उल्टा आपके खाते से पैसे कट जाएंगे और कैशबैक का फायदा कोई और ही उठाएगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसा कैशबैक है! तो हम आपको बता दें कि ये कोई कैशबैक स्कीम नहीं बल्कि फेसबुक पर चलाया जा रहा एक फर्जीवाड़ा है.
दरअसल, फेसबुक पर अलग-अलग पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं जिनमें एक वीडियो के जरिये कहा जा रहा है कि यूपीआई पेमेंट ऐप PhonePe, यूजर्स को 650 रुपए का कैशबैक दे रहा है. इसका फायदा उठाने के लिए यूजर को सिर्फ पोस्ट में दिए गए “Get offer” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
ऐसा करने से आप एक एक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. यहां पीएम मोदी की फोटो के साथ बताया गया है कि "प्रधानमंत्री मुद्रा योजना" नाम की स्कीम के जरिये भारत की जनता को 1999 रुपए का तोहफा दिया जा रहा है. साथ ही, हिदायत दी गई है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए यूजर को उसी वेबसाइट में दिए गए एक डिजिटल कार्ड को स्क्रैच करना होगा. ऐसा करने से व्यक्ति को पता लगेगा कि उसने कितने पैसे जीते हैं. फिर स्क्रैचकार्ड के नीचे दिए गए एक लिंक पर क्लिक करना होगा. लेकिन यहां एक बात गौर करने वाली है कि कार्ड को बिना स्क्रैच किए भी आप लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं. जाहिर है, अगर ये वेबसाइट असली होती, तो ऐसा नहीं होता.
अगर आपके फोन में PhonePe ऐप है, तो आप इसके पेमेंट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे. लेकिन यहां आपसे उल्टा स्क्रैच कार्ड के जरिये जीती गई राशि का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. जाहिर है कि अगर आप इस राशि को अपना पिन डालकर पेमेंट कर देंगे तो आपके खाते से उतने पैसे कट जाएंगे. ये पैसे ठगी करने वालों के खाते में चले जाएंगे.
इस तरह के फर्जीवाड़े के जाल में वो लोग फंस सकते हैं जो कैशबैक पाने की उम्मीद में फटाफट पेमेंट वाले ऑप्शन पर ये समझ कर क्लिक कर दें कि उतना पैसा उन्हें मिलने जा रहा है. फ्रॉड करने वाले अक्सर ऐसे हथकंडों से पैसों का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं. PhonePe या कोई भी यूपीआई पेमेंट ऐप आपका पिन मांगकर या आपको ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करवाके कैशबैक नहीं देता.
अगर आपको वाकई में कोई कैशबैक मिलना होगा तो कंपनी पैसे को सीधे आपके खाते में या पेमेंट ऐप के वॉलेट में ट्रांसफर करेगी. PhonePe कंपनी ने इस फ्रॉड के बारे में एक ब्लॉग में विस्तार से बताया है जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
यहां एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि ये वायरल पोस्ट आपको जिस वेबसाइट पर ले जाते हैं, उसका यूआरएल rewdhappilo.xyz है. जाहिर है, सरकार अपनी कोई योजना इस तरह की वेबसाइट्स के जरिये नहीं चलाएगी. भारत की ज्यादातर सरकारी वेबसाइट्स के यूआरएल के अंत में '.gov.in' आता है.
साथ ही इस फर्जीवाड़े में जिस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की बात की गई है वो बिजनेस करने वालों को दिए जाने वाले लोन से संबंधित एक सरकारी स्कीम है. इसमें पैसा तोहफे में नहीं बल्कि ब्याज पर दिया जाता है जिसे वापस करना पड़ता है.