17 साल का इंतजार खत्म करते हुए भारत ने वेस्ट इंडीज के बारबाडोस में दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. ट्रॉफी जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत की और उन्हें बधाई दी.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2007 की T20 विश्व कप विजेता टीम के साथ देखा जा सकता है.
इस तस्वीर को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बजाय सिर्फ सोनिया गांधी से मिलवाया गया था. ये भी कहा जा रहा है कि उस वक्त T20 विश्व कप विजेता टीम का सिर्फ सोनिया गांधी के साथ ही फोटो शूट करवाया गया था.
"2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता. महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और राजीव शुक्ला बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष थे, मनमोहन सिंह जो देश के प्रधानमंत्री थे उनके बजाय सुपर पीएम सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट करवाया गया. तब किसी भी पत्रकार ने यह सवाल नहीं उठाया कि आखिर सोनिया गांधी है कौन जो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फोटो शूट करवा रही हैं. सोचिए नीच कांग्रेस ने भारत में कितनी तानाशाही दिखाई है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कितना लज्जित किया है." इसी कैप्शन के साथ एक्स और फेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को सिर्फ सोनिया गांधी से मिलवाए जाने की बात बेबुनियाद है. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम से मिले थे और उसके सदस्यों को बधाई दी थी.
कैसे पता चली सच्चाई?
सबसे पहले हमने ये पता लगाने की कोशिश की कि ये तस्वीर कब ली गई थी. रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें ये फोटो गेटी इमेजेज की वेबसाइट पर मिली.
यहां इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनकी 20-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम से अपने आवास पर मिलीं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और सोनिया गांधी ने 20-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों, अधिकारियों और कोच से मिलकर उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.'
हमें 30 अक्टूबर, 2007 को छपी 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उस वक्त, पहला T20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न नई दिल्ली स्थित अपने आवास में मनाया था. उन्होंने पूरी भारतीय टीम को न्यौता भेजा था और पत्नी गुरशरण कौर के साथ सारे खिलाड़ियों से करीब 15 मिनट तक बातचीत की थी.
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने टीम के हर सदस्य को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी थी और उन्हें कुछ प्रतीक चिह्न भी गिफ्ट किए थे. खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात और बातचीत की कुछ तस्वीरें स्टॉक फोटो वेबसाइट एलेमी पर देखी जा सकती हैं.
इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई थी. इस तस्वीर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों से संबंधित जानकारियां सहेजने वाली सरकारी वेबसाइट 'archivepmo.nic.in' पर देखा जा सकता है.
साफ है, साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को सिर्फ सोनिया गांधी से मिलवाए जाने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है.