Advertisement

फैक्ट चेक: 'आप' MLA सोमनाथ भारती की नहीं हैं ये तस्वीरें, वायरल पोस्ट है भ्रामक

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है कि सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्याही लगी है और कुछ पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ कर कहीं ले जा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एक व्यक्ति जमीन पर गिरा दिख रहा है जिसका पजामा गंदा हो चुका है और कुछ लोग व्यक्ति के कपड़े पकड़े हुए हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वर्दी उतरवाने की धमकी देने पर यूपी पुलिस ने सोमनाथ भारती का क्या हल कर दिया.
सच्चाई
दोनों तस्वीरें दिसंबर 2019 में उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान ली गई थीं. पहली तस्वीर में छेड़छाड़ करके एक दूसरे व्यक्ति के धड़ पर सोमनाथ भारती का चेहरा लगा दिया गया है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी से विधायक सोमनाथ भारती पर कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक शख्स ने स्याही फेंक दी थी. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोमनाथ भारती की एक टिप्पणी को लेकर नाराज था. ये घटना उस समय हुई जब सोमनाथ भारती रायबरेली में एक अन्य मामले को लेकर पुलिस अफसरों के सामने नाराजगी जाहिर कर रहे थे. इस मौके का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें सोमनाथ भारती आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों से वर्दी उतरवाने की बात कह रहे हैं.

Advertisement

अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है कि सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्याही लगी है और कुछ पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ कर कहीं ले जा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एक व्यक्ति जमीन पर गिरा दिख रहा है जिसका पजामा गंदा हो चुका है और कुछ लोग व्यक्ति के कपड़े पकड़े हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देने पर यूपी पुलिस ने सोमनाथ भारती का ये हाल कर दिया.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. दोनों तस्वीरें दिसंबर 2019 में उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान ली गई थीं. पहली तस्वीर में छेड़छाड़ की गई है और एक दूसरे व्यक्ति के धड़ पर सोमनाथ भारती का चेहरा लगा दिया गया है.

Advertisement

फेसबुक पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा है, "ई देखिये सोमनाथ भारती का क्या हाल कर दिया है, पुलिस वालों ने सोमनाथ भारती कहा था, वर्दी उतरवा देगा, पुलिस वालों ने ये बताना भूल गये थे, की हम तुम्हारे पैजामा .....उतरवा देंगे. बाबा जी की जय हो, और किसी अपिया को जाना हो UP मे तो देखा ले, फीर सोचे......". ट्विटर पर भी ये तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई हैं. पोस्ट का आर्काइव यहांदेखा जा सकता है.

कैसे पता की सच्चाई?

तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि दिसंबर 2019 में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन तस्वीरों को नागरिकता कानून के प्रदर्शन से जोड़ते हुए शेयर किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी उस समय इन तस्वीरों को यूपी का बताकर ट्वीट किया था.

इस ट्वीट की पहली तस्वीर देखने से समझ में आता है कि इसमें एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से सोमनाथ भारती का स्याही लगा चेहरा जोड़ दिया गया है. असली तस्वीर में कोई और व्यक्ति दिख रहा है जिसे पुलिस कहीं ले जा रही है.

ये तस्वीर 22 दिसंबर 2019 को अमर उजाला की एक रिपोर्ट में भी प्रकाशित हुई थी. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर लखनऊ में नागरिकता कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के वक्त खींची गई थी. वायरल पोस्ट की दूसरी तस्वीर भी इसी दौरान ली गई थी.

Advertisement

हालांकि, ये बात सही है कि 11 जनवरी को रायबरेली के एक गेस्ट हाउस में सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई थी. स्याही फेंकने वाला युवक योगी आदित्यनाथ समर्थक था और सोमनाथ भारती की एक टिप्पणी पर नाराज होकर उसने भारती पर स्याही फेंक दी थी. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था. घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने सोमनाथ भारती को भी विवादित बयान देने के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था. सोमनाथ भारती ने योगी सरकार और उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर कथित तौर पर आपित्तजनक बयान दिए थे. सोमनाथ भारती पर दो केस दर्ज हुए थे जिनमें से एक में उन्हें जमानत मिल गई है, जबकि दूसरे केस में उन्हें राहत नहीं मिली है.

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि दोनों वायरल तस्वीरें एक साल से ज्यादा पुरानी हैं और इनका सोमनाथ भारती के मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement