Advertisement

फैक्ट चेक: “I Love You बोलो फिर रीचार्ज करूंगा” कहने वाला राजस्थान का आरोपी दुकानदार मुस्लिम नहीं, बल्कि हिन्दू है

राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूली छात्राएं एक दुकानदार को बुरी तरह पीटती हुए दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजस्थान के डीडवाना में एक मुस्लिम दुकानदार सरफराज ने स्कूली छात्राओं को छेड़ा, जिसके बाद छात्राओं ने उसे बुरी तरह पीटा.
सच्चाई
डीडवाना में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी मुस्लिम नहीं, बल्कि हिन्दू है. पुलिस के मुताबिक उसका नाम ओमप्रकाश रेगर है.
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसमें छात्राएं दुकानदार को बुरी तरह से पीटती दिख रही हैं. खबरों के मुताबिक, ये दुकानदार मोबाइल रीचार्ज करवाने आई छात्राओं से “आई लव यू” बोलने को कहता था और उन्हें डराता-धमकाता भी था. इसी से नाराज होकर कई छात्राओं ने आरोपी दुकानदार को सबक सिखाया.

Advertisement

अब वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये दुकानदार मुस्लिम समुदाय से है. मिसाल के तौर पर, एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ हिंदुओं केवल हिंदुओं के दुकान पर जाओ, इन मियाँओ ने "लव जेहाद" से लेकर "थूक जेहाद" का धंधा खोल रखा है एक लड़की रिचार्ज करवाने गई थी, दुकानदार "सरफराज" ने उससे कहा पहले I Love U बोलो "सरफराज" ने रिचार्ज के पैसे लेने से मना कर दिया और अश्लील हरकतें करने लगा! फिर लड़की अपने दोस्तों के साथ आई और "सरफराज" की जबरजस्त कंबल कुटाई कर दी.राजस्थान के डीडवाना का एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है.”

वायरल वीडियो को ऐसे ही कैप्शंस के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. इसके जरिये लोग मुस्लिम समुदाय की आलोचना कर रहे हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि डीडवाना में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी मुस्लिम नहीं, बल्कि हिन्दू है. डीडवाना पुलिस ने बताया कि उसका नाम ओमप्रकाश रेगर है.

कैसे पता चली सच्चाई?

हमने डीडवाना की इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स देखीं. अमर उजाला की खबर के अनुसार ये घटना कुचामन शहर के सीकर रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान की है. यहां दुकान पर स्कूल की कुछ छात्राएं पहुंचीं और दुकानदार से मोबाइल रिचार्ज करने को कहा. लड़कियों को देखते ही दुकानदार ने कहा- पहले “आई लव यू” बोलो, फिर रिचार्ज करूंगा. इस से नाराज होकर छात्राओं ने दुकानदार की जबरदस्त पिटाई कर, जिसका समर्थन स्थानीय निवासियों ने भी किया.

'राजस्थान तक' की 2 सितंबर की खबर में बताया गया है कि मौके पर पुलिस भी पहुंची, हालांकि अभी तक मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट में आरोपी दुकानदार का नाम नहीं मिला. लिहाजा हमने डीडवाना पुलिस से संपर्क किया. डीडवाना थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने आजतक को बताया कि आरोपी दुकानदार को मुस्लिम नहीं ​बल्कि हिंदू है. उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम ओमप्रकाश रेगर है और वो हिन्दू समुदाय से है.

नरेंद्र सिंह ने ये भी बताया कि ये घटना 31 अगस्त को हुई थी. पुलिस ने दुकानदार ओमप्रकाश को हिरासत में लिया था. हालांकि इस मामले में छात्राओं की तरफ से कोई रिपोर्ट दायर नहीं की गई थी. ओमप्रकाश फिलहाल जमानत पर बाहर है.

Advertisement

डीडवाना पुलिस ने एक्स पर ट्वीट करते हुए भी यही जानकारी साझा की है.

साफ है, राजस्थान में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के आरोपी को मुस्लिम बताकर घटना को सांप्रदायिक एंगल के साथ पेश किया किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement