Advertisement

फैक्ट चेक: शाहरुख खान की फिल्म के फर्जी ट्रेलर्स डिस्लाइक करने की मची होड़

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की जिस फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने की बात की जा रही है, उसका आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च ही नहीं हुआ है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसे डिस्लाइक करना चाहिए.
सच्चाई
अभिनेता शाहरुख खान की जिस आगामी फिल्म की बात हो रही है, उसका ट्रेलर लॉन्च तो दूर की बात है, अभी उसके नाम की भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ऐसी फिल्मों के ट्रेलर्स को लगातार डिस्लाइक किया जा रहा है, जिनमें स्थापित फिल्मी परिवारों के सितारे हैं. लोगों के इसी गुस्से के चलते आलिया भट्ट और संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा डिस्लाइक किया जाने वाला ट्रेलर बन चुका है.

इसके बाद अब लोगों में अभिनेता शाहरुख खान की एक आगामी फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने की होड़ मच गई है. ‘पठान’ नाम की इस फिल्म के बारे में वैसे तो अभी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है, पर इसके कई ट्रेलर अचानक इंटरनेट पर नजर आने लगे हैं. लोग इन ट्रेलर्स को धड़ाधड़ डिस्लाइक कर रहे हैं.

Advertisement

ट्विटर के वेरिफाइड यूजर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने से जुड़ा ट्वीट किया है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी लोग बड़ी संख्या में इस फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने की गुजारिश कर रहे हैं.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की जिस फिल्म के ट्रेलर को डिस्लाइक करने की बात की जा रही है, उसका आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च ही नहीं हुआ है.

खबर लिखे जाने तक प्रशांत पटेल उमराव की पोस्ट को तकरीबन 6000 लोग रीट्वीट और 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे. उमराव समेत कई लोगों ने फिल्म ‘पठान’ के बारे में लिखा है, “क्या आपने खान गैंग की फ़िल्म Pathan का ट्रेलर dislike व रिपोर्ट किया?” जवाब में लोग ट्रेलर डिस्लाइक करके सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट डाल रहे हैं.

Advertisement

‘बॉलीवुड हंगामा’ वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म का नाम ‘पठान’ होगा, जिसमें वे मुख्य भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर दीपिका पादुकोण होंगी और इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि इस फिल्म के बारे में यशराज फिल्म्स कंपनी जल्द ही घोषणा कर सकती है.

दावे की पड़ताल

हमने यूट्यूब पर मौजूद ‘पठान’ के अलग-अलग ट्रेलर्स को बारीकी से देखा. इनमें से एक ट्रेलर ‘Universal Film Studio’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस चैनल के अबाउट सेक्शन में साफ लिखा है कि इस पर ‘फैन-मेड’ यानी प्रशंसकों के बनाए हुए ट्रेलर डाले जाते हैं. इस चैनल पर मौजूद फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 75 हजार लोग डिस्लाइक कर चुके थे.

इसी तरह यूट्यूब चैनल ‘YRF Films’ में फिल्म पठान के तीन ट्रेलर डाले गए हैं. तीनों ट्रेलर्स को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4000, 10000 और 1100 लोग डिस्लाइक कर चुके थे. सभी ट्रेलर्स में अभिनेता शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों के मिले-जुले दृश्य हैं.

एक और गौर करने लायक बात ये है कि पठान फिल्म के ट्रेलर को जिन यूट्यूब चैनल्स में डाला गया है, उनके नाम और लोगो असली फिल्म प्रोडक्शन हाउसेज से मिलते-जुलते हैं. जैसे, ‘YRF’ (यशराज फिल्म्स) की तर्ज पर बनाया गया ‘YRF Films’, ‘Universal Pictures’ से मिलता-जुलता ‘Universal Film Studio’ और ‘Universal Fox Studio’ से मिलता हुआ ‘Fox Thrillers Studio’.

Advertisement

हमने यशराज फिल्म्स कंपनी के पीआर से बात की तो उन्होंने हमें बताया, “यशराज फिल्म्स कंपनी की तरफ से अभी तक इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है.” हमने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन हाउस कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ से भी संपर्क किया. उन्होंने भी अभिनेता शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर लॉन्च होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

कुल मिलाकर यह बात साफ है कि सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म के जिन ट्रेलर्स को डिस्लाइक किया जा रहा है, वे फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर्स नहीं हैं. अभी फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च ही नहीं हुआ है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement