कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन की मानें तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने ही उम्मीदवारों को वोट नहीं डालने की अपील कर रहे हैं! बात सुनने में हैरान करने वाली लगती है लेकिन अजय माकन ने अपने ट्वीटर हैंडल से सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में अमित शाह कहते सुनाई देते हैं कि हमारे दोनों सांसद प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी को एक भी काम के लिए वोट मत देना. करीब 18 सेकंड के इस वीडियो में अमित शाह यह भी कहते हैं कि बीजेपी का अध्यक्ष हो कर कहता हूं कि मेरे दोनों प्रत्याशियों को वोट मत देना.
अजय माकन ने हैरानी जताते हुए लिखा है कि बीजेपी अध्यक्ष खुद ही कह रहे हैं कि मीनाक्षी लेखी को वोट न करें तो कोई क्यों करेगा. ट्वीट में ही माकन ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें यह वीडियो @Kundra_Vishal ने भेजा था. माकन के वीडियो को दिल्ली कांग्रेस ने भी लाइक किया है.
मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं और इस सीट पर उनका मुकाबला अजय माकन से ही है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो भ्रामक है. यह वीडियो अधूरा है जिसकी वजह से अमित शाह की बात के अर्थ का अनर्थ हो गया है.
माकन के ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पर भी लोग यह वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं: ‘मगर हमारे ये दोनों सांसद प्रत्याशी हैं, बहन लेखी है और रमेश बिधूड़ी है, ये एक भी काम के लिए दोनों को वोट मत देना, मैं कहता हूं आपको, बीजेपी का अध्यक्ष हो कर कहता हूं मेरे दोनों प्रत्याशी को ये एक भी काम के लिए वोट मत देना.’
AFWA ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो अमित शाह की 1 मई को दिल्ली के वसंत कुंज में हुई रैली का अंश है. बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर हमें रैली का पूरा वीडियो मिला. वीडियो को सुनने से पता चलता है कि अमित शाह लोगों से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कह रहे हैं कि उन्हें सिर्फ अपने सांसदों के काम काज के लिए ही नहीं, बल्कि मोदी से लिए भी वोट करना है क्योंकि मोदी ने देश को सुरक्षित किया है.
इस वीडियो में 1:20:06 पर शाह को कहते सुना जा सकता है: ‘मित्रों, नरेंद्र मोदी सरकार ने ढेर सारे काम किए, गरीबों के लिए बहुत सारे काम किए, घर दिया, बिजली दिया, शौचालय दिया, गैस का कनेक्शन दिया, शुद्ध पीने का पानी दिया, दिल्ली के लिए भी बहुत सारी चीजें दीं. मगर हमारे ये दोनों सांसद प्रत्याशी हैं बहन लेखी है और रमेश बिधूड़ी है, ये एक भी काम के लिए दोनों को वोट मत देना, मैं कहता हूं आपको, बीजेपी का अध्यक्ष हो कर कहता हूं मेरे दोनों प्रत्याशी को ये एक भी काम के लिए वोट मत देना. दिल्ली के लिए एक लाख करोड़ रुपए मोदी जी ने खर्च करा है, उसके लिए भी वोट नहीं देना है उनको, नहीं देना है, इनको वोट जरूर देना मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है इसलिए वोट देना, देश को सुरक्षित किया है.’
Boomlive ने भी इस वायरल वीडियो का सच सामने रखा है.
यहां देखें भाषण का वीडियो —
साफ है कि अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट करने से मना नहीं किया है. वीडियो स्पीच के एक हिस्से को काट कर तैयार किया गया है.