महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' कहने के लिए बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा संसद में माफी मांग चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर गोडसे को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.
कुछ फेसबुक यूजर्स अब दावा कर रहे हैं कि अभिनेता अक्षय कुमार ने मांग की है कि गोडसे के आखिरी बयान को इतिहास की किताबों में शामिल किया जाना चाहिए जिसमें गोडसे ने सफाई दी थी कि उसने गांधी को क्यों मारा. एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि यह ट्वीट अभिनेता अक्षय कुमार का है.
यह ट्वीट ट्विटर हैंडल @kumarakshay_1 से पोस्ट किया गया है. इसमें हिंदी में लिखा गया है, 'मैं यह नहीं कहता कि गोडसे द्वारा गांधी की हत्या करना सही है या गलत था पर इतना जरूर कहूंगा कि इतिहास की किताबों में गोडसे को गांधी का हत्यारा पढ़ाने के साथ-साथ गोडसे का अंतिम बयान भी पढ़ाओ कि उसने आखिर गांधी की हत्या क्यों की थी? बाकी सही गलत का फैसला भावी पीढ़ी अपने आप कर लेगी.'
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह पोस्ट फर्जी है. जिस ट्विटर हैंडल की पोस्ट को लेकर अक्षय कुमार पर सवाल उठाए जा रहे हैं वह अकाउंट फर्जी है और इस अकाउंट से पोस्ट करके उसे अक्षय कुमार के नाम से फैलाया जा रहा है.
फेसबुक यूजर 'Aradhana Singh Chauhan' ने इस पोस्ट को एक ग्रुप 'WE SUPPORT NARENDRA MODI' में शेयर किया है. इस ग्रुप में करीब 29.2 लाख मेंबर हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
यह वायरल पोस्ट फेसबुक पर तमाम यूजर्स ने शेयर किया है, जैसे 'Antu Tiwari' और 'Nagendra Kumar Chauhan ' वगैरह. ज्यादातर यूजर्स ने इस विश्वास के साथ शेयर किया है कि यह अक्षय कुमार का असली ट्वीट है. लेकिन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का असली वेरीफाइड ट्विटर हैंडल @akshaykumar है.
वायरल हो रहा ट्वीट @kumarakshay_1 नाम के ट्विटर से किया गया है, जो कि अब बंद कर दिया गया है.
अक्षय कुमार ने नाथूराम गोडसे के बारे में कभी कोई ट्वीट नहीं किया और न ही ऐसी कोई विश्वसनीय खबर ही है जिसमें गोडसे को लेकर अक्षय कुमार का बयान छापा गया हो.
इस तरह स्पष्ट है कि वायरल हो रही पोस्ट अक्षय कुमार के असली अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके नाम से बने फर्जी ट्विटर अकाउंट से की गई है, जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.