एक्ट्रेस आलिया भट्ट के मां बनने के बाद से ही उनके फैंस बेसब्री से उनकी बेटी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए छह नवंबर को अपनी बेटी के जन्म की सूचना दी थी.
इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर आलिया की एक तस्वीर वायरल हो गई है. इसमें वो बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं. उनके पास ही एक नन्हा-सा बच्चा आंखें बंद करके लेटा है.
एक फेसबुक यूजर ने ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई आलिया भट्ट, बेटी हुई है.'
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो यूएस की एक फूड ब्लॉगर Ali Maffucci और उनके जुड़वां बच्चों की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 'inspiralized.com' नाम के एक ब्लॉग में मिली. यहां पर एक दूसरी महिला की फोटो दो नवजात बच्चों के साथ है. दरअसल ये फोटो Ali Maffucci नाम की एक महिला की है. inspiralized.com ब्लॉग की इस पोस्ट में Ali ने अपने जुड़वां बच्चों रियो और सोल के जन्म की कहानी सुनाई है. यहां पर रियो और सोल की दूसरी तस्वीरें भी मौजूद हैं.
ब्लॉग पर मौजूद फोटो की तुलना वायरल फोटो से करने पर साफ पता चल रहा है कि दोनों एक ही हैं. बस Ali का चेहरा हटाकर आलिया का चेहरा लगा दिया है और उनके एक बच्चे की तस्वीर को हटा दिया गया है.
Ali ने 12 सितंबर, 2021 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में वायरल फोटो से मिलती-जुलती एक और फोटो शेयर की थी और अपने बच्चों के जन्म की खुशी जाहिर की थी.
'फोर्ब्स' के मुताबिक, Ali Maffucci ने साल 2013 में ब्लॉग लिखना शुरू किया था. उनकी खासियत ये है कि वो फलों और सब्जियों से सेहतमंद नूडल्स बनाने की कला यानी 'स्पाइरलाइजिंग' जानती हैं. वो खानपान से जुड़ी किताबें भी लिख चुकी हैं.
आलिया की आगामी फिल्में
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आगामी फिल्में हैं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'जी ले जरा'. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में एक्ट्रेस गैल गडोत के साथ नजर आएंगी.
कुल मिलाकर बात साफ है, एक फूड ब्लॉगर और उसके बच्चों की फोटो एडिट करके उसे आलिया भट्ट और उनकी बेटी की तस्वीर के रूप में शेयर किया जा रहा है.