Advertisement

फैक्ट चेक: क्या 'अल्लाह हू अकबर' का नारा सुन बौखला गए डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिका में अगले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति एक सभा को संबोधित करते नजर आते हैं, तभी पीछे से "अल्लाह हू अकबर" के नारे सुनाई देते हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ट्रंप की रैली में लगे "अल्लाह हू अकबर" के नारे
सच्चाई
वायरल वीडियो 2016 का है और असली वीडियो में इस तरह का कोई नारा सुनाई नहीं देता.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

अमेरिका में अगले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति एक सभा को संबोधित करते नजर आते हैं, तभी पीछे से "अल्लाह हू अकबर" के नारे सुनाई देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान ट्रंप सकपका जाते हैं, इसके बाद उनके निजी सुरक्षाकर्मी उनकी हिफाजत के लिए आगे आ जाते हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो डॉक्टर्ड है, असली वीडियो में ऐसा कोई नारा सुनाई नहीं देता.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

यह वीडियो फेसबुक पर पिछले कई महीनों से वायरल है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है: "अल्लाह हू अकबर नारे का खौफ देखो.. ट्रंप भाषण दे रहे थे किसी ने पीछे धीरे से बोला "अल्लाह हू अकबर" उसके बाद क्या हुआ.. आप देखिए"

वीडियो की जांच करने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स काट कर रिवर्स सर्च किया तो हमें ट्रंप की रैली में हुई इस घटना से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, हालांकि इस घटना के समय वहां "अल्लाह हू अकबर" जैसे कोई नारे नहीं लगाए गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मई 2016 में अमेरिका में चुनाव से पहले ओहियो के डेटन में उस समय रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे ट्रंप की एक रैली थी. रैली में एक प्रदर्शनकारी ट्रंप का सुरक्षा घेरा तोड़ कर आगे बढ़ आया. इसके चलते ट्रंप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके खुफिया सुरक्षा एजेंट्स तुरंत स्टेज पर पहुंच गए.

Advertisement

हमें इस घटना के अलग अलग एंगल से वीडियो भी मिले, हालांकि किसी भी वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो की तरह "अल्लाह हू अकबर" जैसे नारे सुनाई नहीं देते.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक व्यक्ति सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए स्टेज की तरफ बढ़ता है, जहां ट्रंप भाषण दे रहे थे.

पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे नारे बाद में इस वीडियो के साथ जोड़े गए हैं. असली वीडियो में ऐसा कोई नारा सुनाई नहीं देता.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement