Advertisement

फैक्ट चेक: अमित शाह ने नहीं दिया एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण खत्म करने वाला ये विवादित बयान, फर्जी वीडियो वायरल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग कई तरह के दावे कर रहे हैं. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमित शाह ने अपने भाषण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की बात कही.
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो एक साल पहले हुई जनसभा का है जिसमें अमित शाह ने तेलंगाना में मुस्लिमों के आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी.
विकास भदौरिया
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 25 अप्रैल को तेलंगाना के सिद्दीपेट में भाजपा उम्मीदवार एम रघुनंदन राव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी रैली में उन्होंने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और राज्य की आरक्षण नीति पर भी सवाल उठाए.

इसी बीच, अमित शाह के किसी भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित तौर पर कहते सुनाई देते हैं कि, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गैर-संवैधानिक एससी, एसटी और ओबीसी के रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे.”

Advertisement


इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “केन्द्र में एक बार और BJP की सरकार बनी तो ये गैर संवैधानिक SC, ST & OBC के आरक्षण को हम समाप्त कर देंगे:- गृह मंत्री "अमित शाह." ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो तेलंगाना की एक पुरानी रैली का है जब अमित शाह ने ऐलान किया था कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो वहां मुसलमानों के लिए आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें ‘एनडीटीवी” के यूट्यूब चैनल पर 24 अप्रैल, 2023 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. यहां इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “अमित शाह ने तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने का संकल्प लिया.” साथ ही, नीचे जानकारी दी गई है कि, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के पास चेवेल्ला में रैली को संबोधित करते हुए धर्म-आधारित आरक्षण की आलोचना करते हुए इसे "असंवैधानिक" बताया. उन्होंने कसम खाई कि अगर भाजपा राज्य में सरकार बनाती है तो तेलंगाना में मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.”

Advertisement

इस वीडियो में स्टेज का डिजाइन और पोडियम का रंग वायरल वीडियो से मिलता-जुलता है. दोनों में अमित शाह ने गले में एक ही रंग और डिजाइन का कपड़ा पहना हुआ है.”

एक साल पहले हुई इस रैली का वीडियो हमें अमित शाह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जिसे वहां 23 अप्रैल, 2023 को पोस्ट किया गया था. वायरल वीडियो वाला भाग14 मिनट, 30 सेकंड पर देखा जा सकता है, इसमें भी वो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने का नहीं, बल्कि राज्य में मुस्लिमों को दिए जाने वाले चार प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं. वायरल दावे के उलट, उन्होंने यहां आरक्षण को खत्म कर इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को देने की बात कही थी.


 

इस भाषण के जिस हिस्से में शाह, "गैर-संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण" कहते हैं, वहां से "मुस्लिम" शब्द की जगह वीडियो के वो हिस्से लगा दिए गए हैं जहां शाह "एससी, एसटी और ओबीसी" बोलते हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि 25 अप्रैल को तेलंगाना के सिद्दीपेट में हुई भाजपा की रैली में भी उन्होंने मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने का ऐलान किया.

राज्य में मुस्लिम आबादी को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत शिक्षा और रोजगार में चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता है. हालांकि, यह आरक्षण, ओबीसी के मौजूदा कोटे में कटौती न कर के, इसे बीसी-ई नाम की ओबीसी की एक अलग श्रेणी के तहत दिया जाता है. साफ है, अमित शाह के एक पुराने वीडियो से छेड़छाड़ कर और उसे सोशल मीडिया पर पर पोस्ट कर के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement