Advertisement

फैक्ट चेक: अमित शाह ने नहीं की देश के दो टुकड़े करने की बात, अधूरे वीडियो के जरिये फैलाया जा रहा भ्रम

गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में अमित शाह कहते सुने जा सकते हैं कि "इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए– साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया." हालांकि, आजतक फैक्ट चेक टीम ने पाया कि यह वीडियो अधूरा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि गृहमंत्री अमित शाह ने देश के दो टुकड़े करने की बात कही है.
सच्चाई
पूरे वीडियो को देखने पर साफ हो जाता है कि अमित शाह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कह रहे थे कि ये कांग्रेस की पॉलिसी है कि देश के दो टुकड़े होने चाहिए–नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया. आधे अधूरे वीडियो को शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
ऋद्धीश दत्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

देश में बहुत जल्द लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान के लिए कमर कस ली है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो काफी भड़काऊ दावे के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को शेयर कर कई लोग कह रहे हैं कि अमित शाह ने देश के दो टुकड़े करने की बात कही है. करीब तीन सेकंड के इस वीडियो में गृहमंत्री अमित शाह को कहते हुए सुना जा सकता है कि, "इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए– साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया."

Advertisement

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "जहाँ श्री अखिलेश,श्री राहुल पूरे देश को एक कर रहे है. हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी को साथ ले चल रहे है. वहा यह घोंचू कह रहा है की इस देश का दो टुकड़ा होना चाहिए... साऊथ और नार्थ क्युकी जहाँ जागरूकता ज्यादा है वहा ये जीत नहीं पाता है. जो देश का दो टुकड़ा करेगा साऊथ नार्थ मे हम उसके टुकड़े टुकड़े कर देंगे संभल कर. अपने फायदे के लिए कहा तक गिरोगे घोंचू." इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आज तक फैक्ट चेक के पाया कि ये दावा सरासर गलत है. अमित शाह ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया हैं. शाह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कह रहे थे कि ये कांग्रेस की पॉलिसी है कि देश के दो टुकड़े होने चाहिए–नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया. आधे अधूरे वीडियो को शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

इस वीडियो में अमित शाह को ‘News18’ का एक माइक पकड़े हुए देखा जा सकता है. इससे जानकारी लेते हुए जब हमने कीवर्ड्स सर्च किया तो हमें ‘News18’ के सम्मेलन का वीडियो ‘CNN News18’ के यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे 20 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में 2 घंटा 40 मिनट के बाद वाला हिस्सा देखने पर ये साफ हो जाता है कि असल में अमित शाह किस संदर्भ में बात कर रहे थे.

एंकर गृहमंत्री अमित शाह से दक्षिण भारत को लेकर सवाल करता है कि इस बार के चुनाव से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं. इसका जवाब देते हुए शाह बेंगलुरु ग्रामीण के कांग्रेस सांसद डीके सुरेश का जिक्र करते हैं जिन्होंने बीते कुछ महीने पहले दक्षिण भारत के लिए अलग राष्ट्र की मांग की थी. हालांकि बाद में डीके सुरेश ने सफाई भी दी, लेकिन उनके इस बयान से काफी विवाद हो गया था.

अमित शाह अपने जवाब में कहते हैं, "देखिए इसका जवाब तो राहुल जी को देना चाहिए. आज तक कांग्रेस ने उस नेता के बयान से कन्नी नहीं काटी है. देश की जनता तो मान रही है कि कांग्रेस की पॉलिसी ये है कि इस देश के दो टुकड़े होने चाहिए– साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडिया. मगर राहुल बाबा आप चिंता मत करो. अब भारतीय जनता पार्टी इतनी ताकतवर है कि कांग्रेस दूसरी बार इस देश का विभाजन नहीं कर पाएगी. हम कभी भी इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे."

Advertisement

स्पष्ट है कि आधे-अधूरे वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर गृहमंत्री को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement