Advertisement

फैक्ट चेक: अरुण गोविल के दलित के घर खाना नहीं खाने का दावा है गलत, ये वीडियो एडिटेड है

'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पर जातिवादी होने के आरोप लग रहे हैं. वह लोकसभा में मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वह वाल्मिकी समाज से आने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर खाने पर गए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ और दावे किए जा रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक टीन ने उन दावों की पड़ताल की.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर इसलिए खाना नहीं खाया क्योंकि वो वाल्मीकि समाज से आता है.
सच्चाई
वीडियो एडिटेड है. ये वीडियो मेरठ में दलित समाज से आने वाली एक बीजेपी कार्यकर्ता नीतू जाटव के घर का है, जहां अरुण गोविल ने खाना खाया था.
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

सोशल मीडिया पर 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले और मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पर जातिवादी होने के आरोप लग रहे हैं. उनका एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि प्रचार के दौरान वो वाल्मिकी समाज से आने वाले एक बीजेपी कार्यकर्त्ता के घर गए, लेकिन वहां परोसे गए खाने को दूर से ही प्रणाम कर लिया और उसे छुआ तक नहीं. 

Advertisement

54 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि अरुण गोविल कुछ लोगों के साथ जमीन पर बैठे हैं. उनके सामने खाने की प्लेट रखी है, जिसके सामने वो हाथ जोड़ रहे हैं.

वायरल वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल BJP कार्यकर्त्ता जो वाल्मिकी समाज से आता है उनके घर खाना खाने गए लेकिन दूर से खाने को प्रणाम कर लिए और खाने को छुआ तक नहीं. प्रभु राम का रोल करने के बाद भी इस आदमी के अंदर से जातिवाद नहीं गया, ये जातिवादी प्रधान बनने के लायक भी नहीं है। पूरी BJP जातिवादी है।” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इस वीडियो के जरिये लोग बीजेपी पर जातिवादी होने का आरोप भी लगा रहे हैं. वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स से भी शेयर किया गया है. 

Advertisement

यूपी कांग्रेस ने लिखा है, “भगवान श्री राम ने त्रेता युग में शबरी के झूठे बेर खाए थे और यह 2024 में दलित के घर का भोजन नहीं खा पा रहे” खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को दो लाख 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. ये वीडियो मेरठ में दलित समाज से आने वाली एक बीजेपी कार्यकर्ता नीतू जाटव के घर का है, जहां अरुण गोविल ने खाना खाया था.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें "अमर उजाला" की 13 अप्रैल 2024 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल 13 अप्रैल को मेरठ के भगवतपुरा इलाके में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की दलित कार्यकर्ता नीतू जाटव के यहां खाना खाया. उनके साथ बीजेपी के कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. 

हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें अरुण गोविल द्वारा दलित परिवार में खाना खाने की बात कही गई है.

इस जानकारी के आधार पर हमने ‘आजतक’ के मेरठ संवाददाता उस्मान चौधरी से बात की. उस्मान ने हमें बताया कि अरुण गोविल ने 13 अप्रैल को बूथ अध्यक्ष नीतू जाटव के यहां भोजन किया और पार्षद अरुण मचल वाल्मीकि के यहां चाय पी थी. उस्मान ने हमें उस दिन का एक वीडियो भी भेजा जिसमें गोविल को खाना खाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

उस्मान ने हमें और भी वीडियोज भेजे जिनमें अरुण गोविल को खाना खाते और खाना खाने के बाद प्लेट के सामने हाथ जोड़ते हुए देखा जा सकता है. इस आधार पर हम ये कह सकते हैं कि 54 सेकंड के वायरल वीडियो में से खाना खाने वाले हिस्से को एडिटिंग के जरिये हटा दिया गया है.

अरुण गोविल ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर भी इस दिन का एक अन्य वीडियो 13 अप्रैल 2024 को शेयर किया था. इस वीडियो में भी उन्हें खाना खाते हुए देखा जा सकता है.

हमने मेरठ के वार्ड नंबर 3, भगवतपुरा से बीजेपी के पार्षद अरुण मचल वाल्मीकि से भी बात की जिनके यहां अरुण गोविल ने चाय पी थी. अरुण, नीतू जाटव के यहां भी मौजूद थे. ‘आजतक’ से बातचीत में अरुण ने बताया कि गोविल ने नीतू के घर खाना खाया था और उनके यहां आ कर चाय पी थी.

हमने इसके बाद नीतू जाटव से भी बात की. नीतू ने ‘आजतक’ से बातचीत में कहा, “मैंने खुद अरुण गोविल जी को न्योता दिया था और वो मेरे यहां आए थे. मैंने अपने हाथ से खाना बनाया था जिसे उन्होंने और सभी वरिष्ठ नेताओं ने खाया.” नीतू ने हमें बताया कि वो दलित समाज से आती हैं. उन्होंने हमें इस बात की पुष्टि कर दी कि वायरल दावों में कोई सच्चाई नहीं है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement