Advertisement

फैक्ट चेक: केजरीवाल ने नहीं की है राम रहीम से मुलाकात, फर्जी है ये ट्वीट

हमने पाया कि हाल-फिलहाल में अरविंद केजरीवाल और बाबा राम रहीम की कोई मुलाकात नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर केजरीवाल के नाम पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वो फर्जी है. केजरीवाल ने भी बाबा राम रहीम से मिलने को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है. डेरा सच्चा सौदा और आम आदमी पार्टी, दोनों के प्रवक्ताओं ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से मुलाकात हुई. इसके बाद राम रहीम ने केजरीवाल को पंजाब चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया.
सच्चाई
अरविंद केजरीवाल और राम रहीम की कोई मुलाकात हाल-फिलहाल में नहीं हुई है. इसे लेकर केजरीवाल के नाम पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वो फर्जी है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

क्या पंजाब चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जेल से कुछ दिनों के लिए रिहा हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से मुलाकात की? सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि केजरीवाल से हुई इस मुलाकात के बाद राम रहीम ने आम आदमी पार्टी को समर्थन का वादा भी किया.

Advertisement

हत्या और बलात्कार के मामलों में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को पिछले हफ्ते 21 दिन के लिए जेल से रिहा किया गया था. उनकी रिहाई को पंजाब चुनाव से जोड़ा जा रहा है और अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि डेरा सच्चा सौदा किस पार्टी को समर्थन देगा. डेरा सच्चा सौदा के समर्थक पंजाब की कई विधानसभा सीटों में वोट को प्रभावित करने की ताकत रखते हैं. पंजाब में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.  

केजरीवाल के नाम पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा है, “मैं बाबा राम रहीम इंसान जी से मिला. वही उर्जा, वही दिव्य व्यक्तित्व, मैंने उनका आशीर्वाद लिया और उन्होंने आगामी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देने का वादा किया.” 

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “केजरीवाल तो गुफा के दर्शन भी कर आया. राम रहीम से मिलकर धन्य हो गया: केजरीवाल”.  

Advertisement

हमने पाया कि हाल-फिलहाल में अरविंद केजरीवाल और बाबा राम रहीम की कोई मुलाकात नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर केजरीवाल के नाम पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वो फर्जी है. केजरीवाल ने भी बाबा राम रहीम से मिलने को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है. डेरा सच्चा सौदा और आदमी पार्टी- दोनों के प्रवक्ताओं ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल ट्वीट 11 फरवरी, 2022 का है. लिहाजा, हमने केजरीवाल के 11 फरवरी को किए गए ट्वीट्स देखे. इस दिन उन्होंने सिर्फ दो ट्वीट किए थे. पहले ट्वीट में उन्होंने गोवा में हुई आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर किया था और लिखा था, “आप को गोवा में एक मौका दें. कांग्रेस को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना.”

इसके अलावा, उन्होंने आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, “हमारे प्यारे पंजाबियों, क्या हम आपके घर आकर पंजाब के विकास से जुड़ी योजना पर चर्चा करें?” साथ ही, उन्होंने तीन पोस्ट्स को रीट्वीट भी किया था.

ट्विटर एडवांस्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमने पाया कि केजरीवाल ने राम रहीम या डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा कोई भी ट्वीट हाल-फिलहाल में नहीं किया है.

Advertisement

अगर इस चुनावी माहौल में केजरीवाल और राम रहीम के बीच कोई मुलाकात हुई होती, तो जाहिर है, इसे लेकर सभी जगह खबर छपी होती.

हमने ‘वेबैक मशीन’ टूल की मदद से केजरीवाल के ट्विटर अकाउंट का आर्काइव्ड वर्जन भी देखा. यहां भी हमें राम रहीम से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला.

ट्वीट में हैं कई झोल

ट्वीट को गौर से देखने पर साफ पता लग रहा है कि इसे किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिये बनाया गया है. यहां दाहिनी तरफ एक नीले रंग का इमोजी बना है, जो ट्विटर के असली पोस्ट्स में नहीं होता. इसमें केजरीवाल की डीपी यानी डिस्प्ले पिक्चर चौकोर आकार में लगी है, जबकि ट्विटर में हमेशा यूजर की डीपी गोल आकार में दिखती है.

नीचे जहां तारीख लिखी है, वहां 11 और Feb के बीच में जरा-सी भी जगह नहीं है, जबकि असली ट्वीट में हमेशा तारीख और महीने के बीच में थोड़ी जगह होती है. स्पेलिंग की भी कई गलतियां हैं, जैसे ‘Upcoming’ शब्द में ‘U’ कैपिटल लेटर में लिखा है, जबकि यह स्मॉल लेटर में (u) होना चाहिए. केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, लिहाजा, उनके आधिकारिक हैंडल से किए गए किसी ट्वीट में इस किस्म की गलतियां होने की संभावना बेहद कम हैं.

डेरे और आप प्रवक्ता दोनों ने कहा, नहीं हुई मुलाकात

Advertisement

डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के पॉलिटिकल विंग के चेयरमैन राम सिंह ने हमें बताया कि बाबा राम रहीम की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की बात सिर्फ एक अफवाह है. डेरा सच्चा सौदा की तरफ से अभी तक इस बात को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि पंजाब चुनाव में वो किसका साथ देंगे.”

हमने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी को भी यह ट्वीट भेजकर इसकी सच्चाई पूछी. उन्होंने हमें बताया कि न तो केजरीवाल ने इस तरह का कोई ट्वीट किया है और न ही उन्होंने बाबा राम रहीम से हाल-फिलहाल में कोई मुलाकात की है.

साफ है कि पंजाब में चल रहे घमासान के मद्देनजर लोगों को भरमाने के लिए इस तरह का ट्वीट वायरल किया जा रहा है.

(यश मित्तल के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement