Advertisement

फैक्ट चेक: केजरीवाल के साथ इस फोटो में दिख रही लड़की नहीं है टूलकिट मामले की आरोपी निकिता जैकब

क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टूलकिट मामले की आरोपी निकिता जैकब के साथ फोटो खिंचवा चुके हैं? सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
टूलकिट मामले की आरोपी निकिता जैकब ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ फोटो खिंचवाई.
सच्चाई
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही फोटो में अरविंद केजरीवाल के साथ दिख रही लड़की आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता अंकिता शाह है, न कि निकिता जैकब.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टूलकिट मामले की आरोपी निकिता जैकब के साथ फोटो खिंचवा चुके हैं? सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं.

टूलकिट का ये चर्चित मामला जुड़ा है स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग से, जिन्होंने कुछ दिनों पहले भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था. ग्रेटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘टूलकिट’ नाम का एक दस्तावेज शेयर किया था जिसमें ऑनलाइन किसान आंदोलन का समर्थन करने की योजना थी. पुलिस का आरोप है कि इस टूलकिट में भारत में अराजकता फैलाने को लेकर एक षड़यंत्र की रूपरेखा थी. मामले के तूल पकड़ने पर दिल्ली पुलिस ने इस टूलकिट को बनाने वालों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज की थी.

Advertisement

इस मामले में पहली गिरफ्तारी बेंगलुरु की दिशा रवि की हुई और अब निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है. दोनों ने अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दी है.  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टूलकिट मामले की आरोपी दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए 15 फरवरी 2021 को ट्वीट किया, “21 वर्षीया दिशा रवि की गिरफ्तारी प्रजातंत्र पर एक ऐसा हमला है जो पहले कभी नहीं हुआ. किसानों का समर्थन करना अपराध नहीं है.”

इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें अरविंद केजरीवाल एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फोटो में केजरीवाल के साथ नजर आ रही लड़की टूलकिट मामले की आरोपी निकिता जैकब है. इस फोटो को शेयर करते हुए कई लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं कि हो न हो, टूलकिट मामले के आरोपियों के तार आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं.

Advertisement

संतोष सिंह, उपाध्यक्ष बीजेपी यूपी, पूर्व ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “दिल्ली दंगे का मास्टर माइंड ताहिर आप पार्षद, आप पार्टी नेता निकिता जैकब 26 जनवरी की मुख्य साज़िशकर्ता. मुफ़्त बिजली पानी के साथ गिफ़्ट में दंगे सड़ जी की पहचान.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

एक फेसबुक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “टूलकिट मामले में फरार निकिता जैकब अपने मामा के साथ.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर निकिता जैकब के नाम से शेयर की जा रही फोटो आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता अंकिता शाह की है.

फेसबुक पर ये दावा काफी वायरल है.

वायरल फोटो में दिख रही लड़की को बहुत सारे लोग निकिता जैकब समझ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “टूल किट मामले की एक सदस्या निकिता जैकब अपने मालिक अरविंद केजरीवाल के साथ.”

क्या है सच्चाई

हमने पाया कि वायरल फोटो में केजरीवाल के साथ नजर आ रही लड़की निकिता जैकब नहीं बल्कि अंकिता शाह है जो आम आदमी पार्टी की सहयोगी है और उनकी सोशल मीडिया टीम की सदस्य है.

Advertisement

आजतक से बातचीत में अंकिता ने बताया कि वायरल फोटो उन्हीं की है जो साल 2019 में अरविंद केजरीवाल के घर पर जनसंवाद के दौरान खींची गई थी.

अंकिता ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो सेक्शन में भी लिखा है कि वो आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम से जुड़ी हैं.

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर पता चला कि वायरल फोटो अंकिता ने साल 2019 में फेसबुक और ट्विटर पर शेयर भी की थी. फेसबुक पर उन्होंने इस फोटो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद है, “आखिरकार मेरी अपने पसंदीदा नेता अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हो ही गई. वो सबसे कूल मुख्यमंत्री हैं. आम आदमी पार्टी से जुड़े होना बेहद खुशकिस्मती की बात है. धन्यवाद अरविंद केजरीवाल.”

हमने अंकिता शाह की फोटो की तुलना निकिता जैकब की फोटो से की. साफ देखा जा सकता है कि दोनों में कोई समानता नहीं है.  

कौन हैं निकिता जैकब

29 वर्षीया निकिता जैकब मुंबई हाईकोर्ट में वकील हैं. साथ ही, वो मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं. उन पर आरोप है कि ग्रेटा थनबर्ग ने जो टूलकिट शेयर की, उसे बनाने में उनका भी हाथ था.

‘एनडीटीवी’ की एक रिपोर्ट के अनुसार निकिता जैकब ने अपने बयान में कहा है कि उनका आम आदमी पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

यानी ये बात स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी से जुड़ी अंकिता शाह की फोटो को टूलकिट मामले की आरोपी निकिता जैकब के नाम से शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement