असम सहित पूर्वोत्तर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं जिसके चलते न जाने कितने ही लोग बेघर हो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बाढ़ के कहर का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो असम का बताया जा रहा है. वीडियो में एक टूटा हुआ पुल देखा जा सकता है जिसके नीचे नदी का तेज बहाव है. लोग सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए इस पुल को पार कर रहे हैं, लेकिन चंद सेकंड में एक ऐसा मंजर आता है जब पुल ढह जाता और कुछ लोग नीचे गिर कर पानी में बह जाते हैं.
वीडियो का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया की इस वीडियो का असम में आई बाढ़ से कोई लेना देना नहीं है. ये वीडियो साल 2017 में बिहार में आई बाढ़ का है.
इस वीडियो को Deba Nautiyal नाम के एक फेसबुक यूजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'Pray 4 Assam'. वीडियो को अभी तक लगभग 600 शेयर मिल चुके हैं.
वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच करने के लिए हमने इंटरनेट पर 'Bridge collapsed in flood' कीवर्ड से सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर यह वीडियो मिल गया. यूट्यूब पर 18 अगस्त 2017 को अपलोड किया गया. वीडियो बिहार के अररिया का है. साल 2017 में बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ आई थी. इसी दौरान ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था. खबरों के अनुसार इस पुल से गिरने वाले तीन लोगों को एक ही परिवार के सदस्य थे.
इस साल असम में आई बाढ़ की भी झंझोर कर रख देने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. बाढ़ में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, लेकिन इस वायरल वीडियो का असम की बाढ़ से कोई लेना देना नहीं.
वीडियो के कमेंट में भी कुछ लोगों ने लिखा है कि ये वीडियो असम का नहीं है. एक कमेंट पर जवाब देते हुए Deba Nautiyal ने लिखा है कि उन्होंने ये वीडियो एक उदाहरण के तौर पर दिखाया है.