क्या बहराइच मामले में पुलिस ने ये कहा है कि रामगोपाल मिश्रा की मौत हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली की वजह से हुई? सोशल मीडिया पर बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला के एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
वीडियो में वृंदा शुक्ला मीडिया से बात करते हुए बहराइच में हुई हिंसा के बारे में बता रही हैं. इसमें वो कहती हैं, “एक जुलूस एक मुस्लिम क्षेत्र में से एक मस्जिद के पास से निकल रहा था, वहां पे दोनों पक्षों के बीच में कुछ विषय को लेकर तकरार हुई जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने हुए. उसमें आपस में कुछ लोग उत्पात मचाने लगे. जिस घटनाक्रम में एक व्यक्ति को हिन्दू पक्ष की तरफ से गोली लगी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई.”
वृंदा शुक्ला के इसी बयान को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि गोली हिन्दू पक्ष की तरफ से चली थी. वीडियो को एक्स और फेसबुक पर इन्हीं दावों के साथ कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद से घटना वाले इलाके में काफी तनाव के हालात पैदा हो चुके हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनकी आर्थिक सहायता करने का ऐलान किया है.
वीडियो को लेकर आजतक फैक्ट चेक ने वृंदा शुक्ला से बात की. वृंदा ने हमें बताया कि उनके कहने का मतलब था कि जिस व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई वो हिन्दू पक्ष का था, न कि ये कि गोली हिंदुओं की तरफ से चली थी.
कैसे पता चली सच्चाई?
मीडिया खबरों के अनुसार, बहराइच की महसी तहसील के महाराजगंज बाजार में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की घटना हुई. खबरों में बताया गया है कि जुलूस के दौरान रामगोपाल एक छत पर चढ़ा, वहां लगे हरे झंडे को उतारा, रेलिंग तोड़ दी और उसके बाद भगवा झंडा लगा दिया. इसी घटना के बाद उसे खींच लिया गया और बंदूक-तलवार से हमला करके हत्या कर दी गई. गौर करने वाली बात ये है कि किसी भी न्यूज रिपोर्ट में हिन्दू पक्ष की ओर से गोली चलने की बात नहीं लिखी है.
हमने एसपी वृंदा शुक्ला के बहराइच की घटना को लेकर दिए गए अन्य बयानों को भी सुने. इन बयानों में वो कह रही हैं कि महाराजगंज में हुई हत्या के मामले में 25-30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बयान में उन्होंने ये भी कहा कि सलमान नाम के एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है.
एसपी वृंदा शुक्ला ने क्या कहा?
हमने इसके बारे में वृंदा शुक्ला से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट्स एकदम बेबुनियाद हैं. उन्होंने ये भी साफ किया कि गोली हिन्दू पक्ष की तरफ से नहीं चली थी, बल्कि हिन्दू पक्ष के व्यक्ति को गोली लगी थी, और यही उन्होंने अपने बयान में कहा था. साथ ही वृंदा ने बताया कि गोली मुस्लिम पक्ष की तरफ से चली थी, और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, फहीम, सरफराज और साहिर खान हैं.