Advertisement

फैक्ट चेक: बहराइच एसपी ने नहीं कहा कि हिन्दू पक्ष की गोली से हुई रामगोपाल मिश्रा की मौत, ये है पूरी कहानी

क्या बहराइच मामले में पुलिस ने ये कहा है कि रामगोपाल मिश्रा की मौत हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली की वजह से हुई? सोशल मीडिया पर बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला के एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला खुद कह रही हैं कि बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली की वजह से हुई.
सच्चाई
वृंदा ने हमें बताया कि उनके कहने का मतलब था कि जिस व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई वो हिन्दू पक्ष का था, न कि ये कि गोली हिंदुओं की तरफ से चली थी. 
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

क्या बहराइच मामले में पुलिस ने ये कहा है कि रामगोपाल मिश्रा की मौत हिन्दू पक्ष की तरफ से चली गोली की वजह से हुई? सोशल मीडिया पर बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला के एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. 

वीडियो में वृंदा शुक्ला मीडिया से बात करते हुए बहराइच में हुई हिंसा के बारे में बता रही हैं. इसमें वो कहती हैं, “एक जुलूस एक मुस्लिम क्षेत्र में से एक मस्जिद के पास से निकल रहा था, वहां पे दोनों पक्षों के बीच में कुछ विषय को लेकर तकरार हुई जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने हुए. उसमें आपस में कुछ लोग उत्पात मचाने लगे. जिस घटनाक्रम में एक व्यक्ति को हिन्दू पक्ष की तरफ से गोली लगी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई.”

Advertisement

वृंदा शुक्ला के इसी बयान को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि गोली हिन्दू पक्ष की तरफ से चली थी. वीडियो को एक्स और फेसबुक पर इन्हीं दावों के साथ कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद से घटना वाले इलाके में काफी तनाव के हालात पैदा हो चुके हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनकी आर्थिक सहायता करने का ऐलान किया है. 

वीडियो को लेकर आजतक फैक्ट चेक ने वृंदा शुक्ला से बात की. वृंदा ने हमें बताया कि उनके कहने का मतलब था कि जिस व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई वो हिन्दू पक्ष का था, न कि ये कि गोली हिंदुओं की तरफ से चली थी. 

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

मीडिया खबरों के अनुसार, बहराइच की महसी तहसील के महाराजगंज बाजार में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की घटना हुई. खबरों में बताया गया है कि जुलूस के दौरान रामगोपाल एक छत पर चढ़ा, वहां लगे हरे झंडे को उतारा, रेलिंग तोड़ दी और उसके बाद भगवा झंडा लगा दिया. इसी घटना के बाद उसे खींच लिया गया और बंदूक-तलवार से हमला करके हत्या कर दी गई. गौर करने वाली बात ये है कि किसी भी न्यूज रिपोर्ट में हिन्दू पक्ष की ओर से गोली चलने की बात नहीं लिखी है.

हमने एसपी वृंदा शुक्ला के बहराइच की घटना को लेकर दिए गए अन्य बयानों को भी सुने. इन बयानों में वो कह रही हैं कि महाराजगंज में हुई हत्या के मामले में 25-30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बयान में उन्होंने ये भी कहा कि सलमान नाम के एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है.

 

एसपी वृंदा शुक्ला ने क्या कहा?

हमने इसके बारे में वृंदा शुक्ला से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट्स एकदम बेबुनियाद हैं. उन्होंने ये भी साफ किया कि गोली हिन्दू पक्ष की तरफ से नहीं चली थी, बल्कि हिन्दू पक्ष के व्यक्ति को गोली लगी थी, और यही उन्होंने अपने बयान में कहा था. साथ ही वृंदा ने बताया कि गोली मुस्लिम पक्ष की तरफ से चली थी, और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, फहीम, सरफराज और साहिर खान हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement