केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देती है. पिछले साल अगस्त में लिए गए इस फैसले के आधार पर आम आदमी पार्टी चुनाव में वोट भी मांग रही है. लेकिन क्या अब इस मुफ्त बिजली के बदले दिल्ली वालों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा? सोशल मीडिया पर वायरल आजतक न्यूज़ चैनल के एक स्क्रीनशॉट के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
वायरल स्क्रीनशॉट में आजतक तक की 'BREAKING NEWS' प्लेट के साथ बताया जा रहा है कि माली हालत खराब होने की वजह से बिजली कंपनी BSES एक फरवरी से दिल्ली में बिजली कटौती करेगी और इसको लेकर BSES ने केजरीवाल को चिट्टी भी लिखी है. BSES राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली एक कंपनी है.
वायरल पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है- "किस-किस को चाहिए फ्री का माल. अब तक जो 200 यूनिट बिजली फ्री जला रहे थे दिल्ली सरकार अब आपसे सब वसूल करेगी"
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट 6 साल पुराना है. हाल में BSES ने दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
Khurram Siddiqui नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को 29 जनवरी को शेयर किया था. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी कुछ लोगों ने इस स्क्रीनशॉट पर सवाल खड़े किए हैं.
कुछ कीवर्ड की मदद से हमें आजतक की एक खबर मिली, जिसमें हूबहू वही कंटेंट और 'BREAKING NEWS' प्लेट मौजूद थी जैसा कि वायरल स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है. इस खबर को 31 जनवरी, 2014 को प्रकाशित किया गया था.
खबर में बताया गया था कि BSES ने दिल्ली सरकार को बिजली कटौती को लेकर एक चिठ्ठी लिखी थी. चिट्ठी में कहा गया था कि कंपनी की आर्थिक हालत खस्ता होने की वजह से एक फरवरी 2014 से दिल्ली में बिजली कटौती की दिक्कत हो सकती है.
दरअसल 2014 में केजरीवाल सरकार ने चुनावी वादों के मुताबिक सत्ता पर काबिज होने के बाद दिल्ली में बिजली की दरों को आधा कर दिया था. इसी को लेकर खबर आई थी कि बिजली कंपनियां दिल्ली सरकार के इस फैसले से खफा हैं.
उस समय कई और मीडिया संस्थाओं ने भी इस खबर को कवर किया था.
इस बारे में हमने BSES के प्रवक्ता से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये खबर छह साल पुरानी है और हाल में BSES ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है. फिलहाल दिल्ली वालों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति होती रहेगी.
इस तरह पड़ताल में साबित हुआ कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट पुराना है और BSES की बिजली कटौती की कोई योजना नहीं है.