पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी. बीजेपी ने इस हिंसा के लिए सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लोगों को जिम्मेदार ठहराया. अब इसी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक न्यूज वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ब्रेकिंग न्यूज दिखाकर दावा किया जा रहा है कि कोलकाता हाईकोर्ट ने हिंसा को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा है.
वीडियो के बैकग्राउंड में एक आदमी खबर सुना रहा है और साथ में ब्रेकिंग न्यूज चल रही है. आदमी बोल रहा है कि हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर राज्य सरकार से लॉ एंड आर्डर नहीं संभल रहा तो ममता बनर्जी इस्तीफा दे दें. साथ ही, वीडियो में ये भी बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की एक टीम बंगाल पहुंची है और जांच के बाद बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा.
कोलकाता हाईकोर्ट ने मांगा इस्तीफा।
क्या ममता बनर्जी इस्तीफा देंगी ?#बंगाल_हिंसा pic.twitter.com/NP4GvMV9Lk
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया वीडियो में किया जा रहा दावा भ्रामक है. कानून-व्यवस्था को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से हलफनामा दाखिल करने को जरूर कहा था लेकिन ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगने वाली बात झूठ है. अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "कोलकाता हाईकोर्ट ने मांगा इस्तीफा. क्या ममता बनर्जी इस्तीफा देंगी ? #बंगाल_हिंसा". फेसबुक पर ये भ्रामक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
कैसे पता की सच्चाई?
हमने अलग-अलग कीवर्ड की मदद से वायरल वीडियो में बताई जा रही जानकारी की पड़ताल की. इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें जिक्र किया गया हो कि कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी से इस्तीफा मांगा. अगर ऐसा होता तो ये खबर हर तरफ छाई रहती. हालांकि, बंगाल हिंसा पर एक्शन लेते हुए कोलकाता हाईकोर्ट की पांच-सदस्यीय पीठ ने ममता सरकार से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा था. पीठ ने आदेश दिया था कि हलफनामे में सरकार बताए कि किन जगहों पर हिंसा हुई और सरकार ने क्या कदम उठाए.
वीडियो में ये भी कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा. बंगाल में हुई हिंसा के बाद बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई थी. इसको लेकर इंडिया कलेक्टिव नाम की एक गैर-सरकार संस्था की तरफ से भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई. इस याचिका में बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की गई थी.
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हिंसा पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ने को नजरअंदाज नहीं किया का सकता. लेकिन अभी तक निश्चित तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगेगा. हालांकि, वीडियो में कही जा रही ये बात सही है कि बंगाल हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय की चार सदस्यी टीम राज्यपाल धनखड़ से मिली और उनसे मामले पर रिपोर्ट मांगी.
कहां से आया वायरल वीडियो?
वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें "CSK News" का एक लोगो दिखाई दे रहा है. खोजने पर हमें इस नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर वीडियो 7 मई को अपलोड किया गया था. यूट्यूब चैनल पर कुछ बातें ऐसी हैं जो इसकी प्रमाणिकता पर सवाल खड़ा करते हैं. चैनल के 'अबाउट' सेक्शन में ऐसी कोई जानकरी मौजूद नहीं है जिससे पता चले कि चैनल को कौन चलाता है. साथ ही, यूट्यूब वीडियो और इसके टाइटल में 'इस्तीफा' भी गलत तरीके से लिखा गया है. यहां ये साबित हो जाता है कि वीडियो भ्रामक है और इसमें कही जा रही ज्यादातर बातों का कोई पुख्ता सबूत नहीं है.