पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पंजाब में मुफ्त बिजली दिए जाने के बारे में बात कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडयो को पोस्ट करते हुए उनके बिजली मापने की इकाई की जानकारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में वो एक न्यूज चैनल का माइक हाथ में पकड़े हुए कह रहे हैं, “छह सौ यूनिट पर मंथ.. कोई उसमें किलोग्राम की लिमिट नहीं है.”
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाबी भाषा में तंज कसा, ‘तुम अपने चक्करों में फंसे रहो, झंडा ( भगवंत मान) बिजली भी किलो में बेचने लगा.’ दरअसल भगवंत मान ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक किरदार निभाया था जिसका नाम झंडा अमली था.
‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि इस वीडियो में उनके बयान के एक छोटे हिस्से को एडिट करके शेयर किया जा रहा है. असली वीडियो में भगवंत मान ने बिजली के बारे में बात करते हुए किलोग्राम शब्द कहा जरूर था लेकिन उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधार ली थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो में ‘एबीपी न्यूज’ का लोगो दिखाई दे रहा है. इस जानकारी के माध्यम से हमने इस न्यूज चैनल के यूट्यूब चैनल में इस वीडियो को सर्च किया. ऐसा करने पर हमें 30 जुलाई का एक वीडियो मिला जिसमें भगवंत मान का इंटरव्यू था.
इसमें वो पंजाब में मुफ्त बिजली देने के अपनी सरकार के फैसले पर बात करते हुए कहते हैं, “छह सौ यूनिट पर मंथ.. कोई इसमें किलोग्राम.. किलोवॉट की लिमिट नहीं है ,एक किलोवॉट या दो किलोवॉट..”
इस पूरे वीडियो को देखकर पता चलता है कि वायरल वीडियो में ‘किलोवॉट’ शब्द को एडिटिंग के जरिए हटाया गया है. साफ है, भगवंत मान के बयान का एक छोटा हिस्सा एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट: सुमित कुमार दुबे और यश मित्तल)