Advertisement

फैक्ट चेक: किलोग्राम में बिजली मापने पर फिसली थी भगवंत मान की जुबान, फौरन सुधार ली थी गलती

Fact Check: पंजाब के सीएम भगवंत मान का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें सीएम मान मुफ्त बिजली के मुद्दे पर बात कर रहे थे. यही वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने उनकी बिजली मापने की इकाई की जानकारी को लेकर सवाल उठाए.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक इंटरव्यू में बिजली को मापने के लिए किलोवॉट की जगह किलोग्राम शब्द का इस्तेमाल किया.
सच्चाई
भगवंत मान के इंटरव्यू के वीडियो का छोटा हिस्सा एडिट करके शेयर किया जा रहा है. असली वीडियो में उन्होंने बिजली के लिए किलोग्राम शब्द का इस्तेमाल जरूर किया था. लेकिन गलती का अहसास होते ही उन्होंने खुद को सही किया और बिजली मापने की सही यूनिट यानी किलोवॉट भी कह दिया था.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पंजाब में मुफ्त बिजली दिए जाने के बारे में बात कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडयो को पोस्ट करते हुए उनके बिजली मापने की इकाई की जानकारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में वो एक न्यूज चैनल का माइक हाथ में पकड़े हुए कह रहे हैं, “छह सौ यूनिट पर मंथ.. कोई उसमें किलोग्राम की लिमिट नहीं है.”

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाबी भाषा में तंज कसा, ‘तुम अपने चक्करों में फंसे रहो, झंडा ( भगवंत मान) बिजली भी किलो में बेचने लगा.’ दरअसल भगवंत मान ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक किरदार निभाया था जिसका नाम झंडा अमली था.

‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि इस वीडियो में उनके बयान के एक छोटे हिस्से को एडिट करके शेयर किया जा रहा है. असली वीडियो में भगवंत मान ने बिजली के बारे में बात करते हुए किलोग्राम शब्द कहा जरूर था लेकिन उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधार ली थी.
 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल वीडियो में ‘एबीपी न्यूज’ का लोगो दिखाई दे रहा है. इस जानकारी के माध्यम से हमने इस न्यूज चैनल के यूट्यूब चैनल में इस वीडियो को सर्च किया. ऐसा करने पर हमें 30 जुलाई का एक वीडियो मिला जिसमें भगवंत मान का इंटरव्यू था.

Advertisement

इसमें वो पंजाब में मुफ्त बिजली देने के अपनी सरकार के फैसले पर बात करते हुए कहते हैं, “छह सौ यूनिट पर मंथ.. कोई इसमें किलोग्राम.. किलोवॉट की लिमिट नहीं है ,एक किलोवॉट या दो किलोवॉट..”

 

इस पूरे वीडियो को देखकर पता चलता है कि वायरल वीडियो में  ‘किलोवॉट’ शब्द को एडिटिंग के जरिए हटाया गया है. साफ है, भगवंत मान के बयान का एक छोटा हिस्सा एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.


(रिपोर्ट: सुमित कुमार दुबे और यश मित्तल)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement