Advertisement

फैक्ट चेक: बिहार चुनाव के दौरान तेज प्रताप के साथ अखिलेश यादव की फर्जी फोटो हुई वायरल

बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजद नेता तेज प्रताप यादव की एक वायरल तस्वीर ने साल 2018 का एक पुराना विवाद फिर से ताजा कर दिया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजद नेता तेज प्रताप यादव की एक वायरल फोटो जिसमें अखिलेश के हाथ में एक रिंच जैसा औजार नजर आ रहा है.
सच्चाई
वायरल फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली फोटो में अखिलेश यादव के हाथ में कुछ नहीं है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

बिहार चुनाव की गहमागहमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजद नेता तेज प्रताप यादव की एक वायरल तस्वीर ने साल 2018 का एक पुराना विवाद फिर से ताजा कर दिया है. यह वही विवाद है जिसमें अखिलेश पर सरकारी बंगले से नल की टोंटियां चुराने का आरोप लगा था. वायरल फोटो में अखिलेश यादव, तेज प्रताप यादव के साथ खड़े हैं और अखिलेश के हाथ में रिंच जैसा औजार नजर आ रहा है. तस्वीर को शेयर करते हुए लोग चुटकी ले रहे हैं कि अखिलेश और तेज प्रताप जो कि आपस में रिश्तेदार भी हैं, बिल्कुल एक-जैसे हैं.

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में अखिलेश यादव के हाथ में कुछ नहीं है.

यह दावा फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.

वायरल फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हमारे यहाँ उचित रेट पर टोंटियां खोली जाती हैं, औजार साथ में लाते हैं”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब तो आप लोगो को पता चल ही गया होगा कि इस रिंच से क्या खोला जाता है”.

इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, “टोंटी चोरों का गिरोह”. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “बहुत सही, रंगे हाथों पकड़ा”

दावे की पड़ताल

हमने पाया कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और तेज प्रताप यादव की जो फोटो शेयर की जा रही है, उसे एडिट किया गया है. असली फोटो में अखिलेश यादव के हाथ खाली दिख रहे हैं. यह तस्वीर तब ली गई थी, जब तेज प्रताप यादव बीते अगस्त में इटावा गए थे. ‘नवभारत टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, तेज प्रताप यादव की बहन राजलक्ष्मी की शादी अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप से हुई है.

Advertisement

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर वह हमें ‘जनसत्ता’ की एक रिपोर्ट में मिली. यहां इस फोटो में अखिलेश यादव के हाथ में कुछ भी नहीं है.

तेज प्रताप यादव ने भी यह फोटो 19 अगस्त, 2020 को अपनी ट्विटर वॉल पर शेयर की थी.

क्या है टोंटी से जुड़े विवाद की कहानी

साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद अखिलेश यादव को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था. बंगला खाली करने के कुछ समय बाद उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें उखड़े हुए टाइल्स, उखड़े नल और टूटी दीवारें नजर आ रही थीं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की इस रिपोर्ट में ये तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

अखिलेश यादव ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें बंगला जिस हालत में मिला था, उन्होंने वह उसी हालत में लौटाया है. यह भी कहा था कि वह बंगले से वही सामान ले गए हैं जो उनका अपना था. इससे संबंधित ‘एनडीटीवी’ की रिपोर्ट यहां देखी जा सकती है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement