बिहार में चुनाव के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क पर भीड़ एक आदमी को लात-घूसों से जमकर पीटते हुए नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि बिहार में वोटिंग से पहले बीजेपी के नेता हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैला रहे थे, जिससे नाराज होकर लोगों ने उनकी पिटाई की.
वायरल वीडियो में न्यूज़18 चैनल का लोगो भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक "BREAKING NEWS" प्लेट भी है जिस पर लिखा है, "BJP नेता नफरत फैलाने आये, और हिन्दू भाइयों ने ही उनको सबक सिखाया."
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये वीडियो अभी संपन्न हुए बिहार चुनाव के काफी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और संभवतः पश्चिम बंगाल का है.
वीडियो को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स लिख रहे हैं, "#बिहार में कल वोटिंग से ठीक पहले #हिन्दू -मुस्लिम की नफ़रत फैला रहे #भाजपा नेताओं और #कार्यकर्ताओं की (हिन्दू और मुस्लिम भाईयों ने मिलकर जूता से पीटा". वीडियो को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है. पोस्ट आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को इन-विड टूल की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि ये वीडियो बिहार चुनाव के पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. हमें वीडियो का लंबा वर्जन भी यूट्यूब पर मिला जिसे एक यूजर ने अप्रैल 2018 में अपलोड किया था. यूट्यूब वीडियो में भीड़ कुछ और लोगों को भी पीटते हुए दिख रही है.
इस वीडियो के आखिर में 'न्यूज18 बांग्ला' का लोगो देखा जा सकता है. गौर करने वाली बात है कि यूट्यूब वीडियो में लोगों को बांग्ला बोलते हुए सुना जा सकता है और एक गाड़ी पर पश्चिम बंगाल का नंबर भी दिख रहा है.
इन सब बातों से ये कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो संभवतः पश्चिम बंगाल का है. वीडियो में भीड़ आदमी की पिटाई क्यों कर रही है, इस बारे हमें पुख्ता जानकारी नहीं मिली. लेकिन ये स्पष्ट है कि वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है और इसका बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.