Advertisement

फैक्ट चेक: बीजेपी नेता ने किया 400 सीटें जीतने पर संविधान बदलने का दावा? वायरल वीडियो अधूरा है

सोशल मीडिया पर इसी बीच राजस्थान सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि मीणा जी कह रहे है की 400 करेंगे तो मोदी जी आरक्षण ख़त्म कर संविधान को बदल देंगे.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा कह रहे हैं कि मोदी जी 400 पार करने पर आरक्षण खत्म करेंगे और संविधान बदल देंगे.
सच्चाई
वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में मीणा कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जनता में बीजेपी के खिलाफ भ्रम फैला रही है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होने वाले हैं. इस चरण में राजस्थान के अजमेर और पाली समेत कुल 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होंगे. इसी बीच राजस्थान सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में किरोड़ीलाल मीणा  को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मोदी जी 400 पार करेंगे, तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे." वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर  ने लिखा, “राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जी खुद कह रहे है की 400 करेंगे तो मोदी जी आरक्षण ख़त्म कर संविधान को बदल देंगे.” इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में किरोड़ीलाल मीणा कांग्रेस पार्टी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में मीणा के सामने एक माइक को देखा जा सकता है और जिसपर ‘फर्स्ट इंडिया न्यूज’ लिखा हुआ है. साथ ही कई यूजर्स ने वायरल पोस्ट पर कमेंट करते हुए इस वीडियो को एडिटेड बताया.

 

इस जानकारी के आधार पर हमने 'फर्स्ट इंडिया न्यूज' को खोजा तो हमें उनका यूट्यूब चैनल मिला. यूट्यूब चैनल तलाशने पर हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन 22 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. लगभग एक मिनट के इस वीडियो के टाइटल  में लिखा है कि, “कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही.”

 

 

लंबे वर्जन वाले इस वीडियो में मीणा को साफ-साफ कांग्रेस पर ये आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है कि कांग्रेस आरक्षण और संविधान के नाम पर भाजपा के खिलाफ लोगों में भ्रम फैला रही है और झूठ फैलाकर लोगों का वोट लेना चाहती है.

Advertisement

वीडियो में वह कहते हैं, “ऐसा है कि एक भ्रम कांग्रेसियों ने फैला दिया कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे. ये भ्रम योजनाबद्ध तरीके से पुरे देश भर में चलाया जा रहा है और गुमराह करके भोले-भाले लोगों का वोट लेना चाहते हैं और मोदी जी ने खुद बाड़मेर में कह दिया कि अगर भीमराव अंबेडकर भी खुद इस धरती पर आजाएं तो भी संविधान को नहीं बदल सकते. अमित शाह भी कह गए कि आरक्षण के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जाएगी. ये आश्वासन मैं विशेष तौर पर अपने एससी-एसटी के भाइयों देने आया हूं और वह आश्वस्त हैं और उन्होंने भरोसा दिया है कि वे 26 तारीख को कमल का बटन दबाकर, ओम बिड़ला जी को विजयी बनाएंगे.”

इससे साफ हो जाता है कि किरोड़ीलाल मीणा दरअसल कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे थे. उनके अधूरे बयान को शेयर करके फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement