सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना और राहुल गांधी की तारीफ की है.
पोस्ट के मुताबिक जोशी ने कहा है, "अगर मोदी इसी तरह घमंड में रहे तो 2024 में मोदी बुरी तरह हारेंगे और देश की जनता राहुल की सादगी को जिताएगी."
फेसबुक के अलावा इस तरह की पोस्ट ट्विटर पर भी काफी शेयर की जा रही है. पोस्ट के कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, "मोदी के अहंकार को 2024 में देश की जनता तोड़ेगी।" पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात सच नहीं है. मुरली मनोहर जोशी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
पड़ताल में हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि मुरली मनोहर जोशी ने मोदी को लेकर ये बात कही है. अगर जोशी इस तरह से मोदी की निंदा करते तो यह एक बड़ी खबर बनती और हर जगह छाई रहती. मुरली मनोहर जोशी के ट्विटर प्रोफाइल पर भी हमें पीएम मोदी के लिए ऐसा कोई बयान नहीं मिला.
इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने मुरली मनोहर जोशी के निजी सहायक राजीव बेलवाल से संपर्क किया. राजीव का भी यही कहना था कि मुरली मनोहर जोशी ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है. राजीव के अनुसार, मुरली मनोहर जोशी को कोरोना हुआ था और वे इस समय ना किसी से मिल रहे हैं ना बात कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बड़े नेता को लेकर फर्जी बयान वाले पोस्ट वायरल हुआ हो. कुछ दिन पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का एक फर्जी ट्विटर अकाउंट वायरल हुआ था. इसके जरिए ये दावा किया गया था कि आडवाणी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस जोड़ी ने देश की हालत ऐसी कर दी है कि जनता को सांस तक नसीब नहीं हो रही. इंडिया टुडे ने इसे खारिज करते हुए खबर भी छापी थी.
यहां यह साबित हो जाता है कि वायरल पोस्ट झूठी है. मुरली मनोहर जोशी ने मोदी के लिए 2024 का चुनाव हारने वाली बात नहीं कही है.