सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसके जरिये बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्मान नहीं देते. पहली तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी सहित कुछ अन्य नेता नमस्ते करते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रामनाथ कोविंद हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन उनके नजदीक खड़े राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाइक हाथ नीचे किए हुए हैं. पोस्ट में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि दोनों तस्वीरों में देश के राष्ट्रपति ही हैं, लेकिन कांग्रेस महामहिम को सम्मान देती है लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती.
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
इस तरह की पोस्ट इंटरनेट पर 2018 से शेयर हो रही हैं. पिछले साल कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट को ये कहते हुए भी साझा किया था कि प्रणब मुखर्जी ब्राह्मण समुदाय से थे इसलिए उन्हें इज्जत मिली, लेकिन रामनाथ कोविंद शूद्र हैं जिस कारण से उन्हें राष्ट्रपति होने पर भी सम्मान नहीं दिया जाता.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट भ्रामक हैं. रामनाथ कोविंद वाली तस्वीर उस समय खींची गई थी जब राज्यपाल राम नाइक और अन्य बीजेपी नेता और राष्ट्रपति कोविंद का अभिनंदन करके हाथ नीचे कर चुके थे और राष्ट्रपति अन्य लोगों से नमस्ते करने लगे थे.
क्या है सच्चाई?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि रामनाथ कोविंद की ये तस्वीर फरवरी 2018 में लखनऊ एयरपोर्ट पर ली गई थी. इस दौरान राष्ट्रपति "यूपी इन्वेस्टर समिट 2018" में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस मुलाकात का एक वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रामनाथ कोविंद हवाई जहाज की सीढ़ियों से नीचे आते हैं, जिसके बाद राम नाइक, योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह हाथ जोड़कर राष्ट्रपति का अभिनंदन करते हैं और उन्हें फूल भेंट करते हैं.
यूपी सीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस स्वागत समारोह की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई थीं.
मा. राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के लखनऊ आगमन पर मा. राज्यपाल श्री राम नाईक, गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह #UPCM श्री #YogiAdityanath व अन्य ने आमौसी एयरपोर्ट पर स्वागत किया। #UPforBusiness pic.twitter.com/rtdB5ddYST
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 22, 2018राष्ट्रपति कोविंद के लखनऊ आगमन का एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी यूट्यूब पर शेयर किया था और इसी में से वायरल तस्वीर को उठाया गया है जो सच्चाई नहीं दिखाती.
इसके साथ ही, प्रणब मुख़र्जी वाली तस्वीर मार्च 2015 में ली गई थी जब पूर्व राष्ट्रपति कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों से राष्ट्रपति भवन में मिले थे. ये तस्वीर “Getty Images” पर उपलब्ध है.
यहां पर ये साबित हो जाता है कि इन तस्वीरों को भ्रामक दावों के साथ पोस्ट किया जा रहा है. इस पोस्ट के जरिये ये कहना गलत होगा कि बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति का सम्मान नहीं किया.