Advertisement

फैक्ट चेक: क्या ब्रिटिश हेराल्ड ने पीएम मोदी को बताया दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता?

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है. वायरल पोस्ट में जिस सर्वे की बात की जा रही है, असल में अभी उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ब्रिटिश हेराल्ड की "दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता" की सूची में पीएम मोदी को मिला पहला स्थान.
सच्चाई
ब्रिटिश हेराल्ड के इस सर्वे के लिए फिलहाल वोटिंग जारी है, अभी इसके परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

देश-विदेश में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता भी बन गए हैं? फेसबुक पर वायरल एक सर्वे की मानें तो ब्रिटिश मीडिया हाउस "ब्रिटिश हेराल्ड" ने मोदी को "दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता" घोषित कर दिया है.

वायरल तस्वीर में कुल 30469 वोटों के साथ पीएम मोदी पहले स्थान पर नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है. वायरल पोस्ट में जिस सर्वे की बात की जा रही है, असल में अभी उसका परिणाम घोषित नहीं किया गया है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज "Achhe Din" ने एक स्क्रीन शॉट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- "दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं पीएम मोदी - ब्रिटिश हेराल्ड."

इस स्क्रीन शॉट में पहले स्थान पर पीएम मोदी, दूसरे स्थान पर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, तीसरे स्थान पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और चौथे स्थान पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 800 से ज्यादा बार तक शेयर किया जा चुका था.

पोस्ट का सच जानने के लिए हमने इंटरनेट पर "British Herald world's most powerful person" लिख कर सर्च किया तो हमें ब्रिटिश हेराल्ड वेबसाइट इस सर्वे का लिंक मिला जहां इस सर्वे के लिए अभी वोटिंग की प्रक्रिया जारी है.

Advertisement

दरअसल वायरल हो रही तस्वीर को क्रॉप करके शेयर किया जा रहा है. वेबसाइट पर "British Herald" के ऊपर "Vote For" भी लिखा हुआ है, वहीं इन नेताओं की तस्वीरों के नीचे अपना वोट देने का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है.

खबर लिखे जाने तक बेशक पीएम मोदी इस सर्वे में अभी आगे चल रहे थे, लेकिन ये फाइनल रिजल्ट नहीं है. इसमें फेरबदल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस वेबसाइट पर अभी दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता के नाम की घोषणा नहीं हुई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement