क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में दावा किया है कि सरकार ने देश में 35,000 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे हैं ? अगर इसे सही मानें तो मोदी सरकार ने भारत में प्रति व्यक्ति लगभग 300 बल्ब बांटे हैं.
कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने सोशल मीडिया पर बिजनेस न्यूज चैनल CNBC आवाज के एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. फोटो में सीतारमण बजट भाषण देते हुए दिख रही हैं और नीचे लिखा हुआ है- '35,000 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए.' फोटो देखकर लग रहा है कि सीतारमण ने ये बात बजट भाषण में कही है.
फोटो में दिखाई जा रही बात को सच मान कर लोग हैरान है कि सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में एलईडी बल्ब कैसे बांट दिए. कुछ कांग्रेस नेताओं ने न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सीतारमण का मजाक भी उड़ाया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि निर्मला सीतारमण ने 35,000 करोड़ नहीं, बल्कि उजाला योजना के तहत 35 करोड़ एलईडी बल्ब बांटने की बात कही थी.
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने इस भ्रामक स्क्रीनशॉट को शेयर किया है. शोभा ओझा का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महेंद्र प्रताप सिंह ने भी इस फोटो को शेयर कर सीतारमण को झूठा बोला है.
बजट भाषण के वीडियो में 1:06:47 पर सुना जा सकता है कि वित्त मंत्री बोल रही हैं- 'approximately 35 crore LEDs have been distributed under Ujala Yojana यानी उजाला योजना के तहत लगभग 35 करोड़ एलईडी बल्ब बाटें गए.'
बजट की टेक्स्ट स्पीच में भी 35 करोड़ एलईडी बांटनें की बात लिखी है.
उजाला की वेबसाइट भी यही कहती है कि सरकार आठ जुलाई तक देश में 35 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब बांट चुकी है.
CNBC आवाज़ के एक वरिष्ठ एडिटर ने हमें इस बात की पुष्टि कर दी कि गलती से टीवी पर 35,000 करोड़ प्रसारित हो गया थी जिसे बाद में सही कर लिया गया था.