Advertisement

फैक्ट चेक: तुगलकाबाद में एक साल पहले हुए बुलडोजर एक्शन को हादसा बताकर किया जा रहा शेयर

किसी बस्ती में लाइन में लगे बुलडोजर और दर्जनों पुलिसकर्मियों को दिखाता एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. अफरा-तफरी के बीच इस वीडियो में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की टोली भी देखी जा सकती है. वीडियो को दिल्ली का बताया जा रहा है. साथ में कहा गया है कि देश की राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया है.
सच्चाई
ये वीडियो किसी हादसे का नहीं, बल्कि दिल्ली के तुगलकाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ 2023 में हुए बुलडोजर एक्शन का वीडियो है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

किसी बस्ती में लाइन में लगे बुलडोजर और दर्जनों पुलिसकर्मियों को दिखाता एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. अफरा-तफरी के बीच इस वीडियो में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की टोली भी देखी जा सकती है. वीडियो को दिल्ली का बताया जा रहा है. साथ में कहा गया है कि देश की राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है.

Advertisement

हालांकि, दावे में हादसे के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. मगर वीडियो में किए गए दावे के सही मानते हुए लोग कमेंट्स में दुख जता रहे हैं.

 इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी हादसे का नहीं बल्कि दिल्ली के तुगलकाबाद में 2023 में हुए बुलडोजर एक्शन का है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के एक कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ठीक ऐसा ही एक दूसरा वीडियो यूट्यूब पर मिला. इस वीडियो को ‘Nayan Mandal Production’ नाम के एक चैनल पर 2 मई 2023 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में तीन दिन से बुलडोजर चल रहा है.

Advertisement

लगभग तीन मिनट लंबे इस वीडियो को पूरा देखें तो इसमें पुलिस की मौजूदगी में झुग्गी झोपड़ियों को बुलडोजर से तोड़ते देखा जा सकता है. चैनल पर उस समय इस इलाके के और भी कई वीडियो शेयर किए गए थे जिनमें ऐसी ही बुलडोजर कार्रवाई देखी जा सकती है.

और जानकारी के लिए हमने इस चैनल को चलाने वाले नयन मंडल से बात की. उन्होंने हमें बताया कि इस कार्रवाई से जुड़े उनके चैनल पर मौजूद सभी वीडियोज उन्होंने ही शूट किए थे. नयन ने ये भी साफ किया कि ये किसी हादसे का वीडियो नहीं है. नयन के मुताबिक, ये कार्रवाई ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने अतिक्रमण के खिलाफ की थी.

नयन ने बताया कि एएसआई ने उनकी जमीन पर कब्जा किए हुए लोगों को कई बार जमीन खाली करने के निर्देश दिए थे. लेकिन लोग नहीं माने. इसलिए भारी फोर्स की मौजूदगी में इलाके में बुलडोजर चलवाया गया था.

सर्च करने पर हमें तुगलाकाबाद में इस बुलडोजर एक्शन को लेकर उस समय छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. अमर उजाला की खबर में बताया गया है कि अतिक्रमण के खिलाफ एएसआई की ये उस समय तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी. जिला प्रशासन, पुलिस और निगम की मदद से तुगलकाबाद किले की जमीन पर बनीं 1248 अवैध झुग्गियों को तोड़ा गया था. इसमें पुलिस बल के साथ आरएएफ की कई कंपनियां भी तैनात रही थीं. अतिक्रमण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने 24 अप्रैल 2024 को एएसआई की खिंचाई भी की थी और कहा था कि वो ऐतिहासिक तुगलकाबाद किले में अतिक्रमण के मुद्दे पर मूकदर्शक नहीं बन सकता.

Advertisement

इस बुलडोजर एक्शन से जुड़ी कई वीडियो रिपोर्ट्स भी यूट्यूब पर देखी जा सकती हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement