Advertisement

फैक्ट चेक: सी-वोटर एजेंसी के सर्वे में गुजरात चुनाव में 'आप' के नहीं, 'बीजेपी' के जीतने की उम्मीद जताई गई है

गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं  और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है. लिहाजा, ये कहने की कोशिश की जा रही है कि सी-वोटर के सर्वे के हिसाब से गुजरात में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सी-वोटर एजेंसी के सर्वे के मुताबिक गुजरात में आम आदमी पार्टी 155 से 160 तक सीटें जीत सकती है.
सच्चाई
सी-वोटर और एबीपी न्यूज के हालिया सर्वे में आम आदमी पार्टी के गुजरात में सात से 15 सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. राज्य में इस बार बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी काफी सक्रिय नजर आ रही है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ईसुदान गढवी को गुजरात का सीएम कैंडिडेट घोषित किया.  

इन सब घटनाक्रमों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि सी-वोटर एजेंसी के सर्वे में आम आदमी पार्टी के गुजरात चुनाव में 155 से 160 सीटें जीतने की संभावना जताई गई है. 

Advertisement

गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं  और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है. लिहाजा, ये कहने की कोशिश की जा रही है कि सी-वोटर के सर्वे के हिसाब से गुजरात में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "C-VOTER का सर्वे गुजरात में आम आदमी पार्टी की आ रही है 155 से लेकर 160 सीट."

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सी-वोटर एजेंसी के हालिया सर्वे में आम आदमी पार्टी के 155-160 नहीं बल्कि सात से 15 सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई है. ये सर्वे सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के साथ किया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

एबीपी न्यूज और सी-वोटर के गुजरात चुनाव से जुड़े हालिया ओपीनियन पोल पर आधारित रिपोर्ट एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है. इसके मुताबिक राज्य में बीजेपी को 131-139, कांग्रेस को 31-39, आप को सात-15 और अन्य को दो सीटें मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

चैनल ने अक्टूबर में भी गुजरात चुनाव को लेकर एक ओपीनियन पोल जारी किया था. उसमें बीजेपी को 135-143, कांग्रेस को 36-44, आप को 0-दो और अन्य को 0-तीन सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी.

 

'आप' प्रवक्ता ने जताई गुजरात में 140-150 सीटें जीतने की उम्मीद

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने तीन नवंबर को 'एनडीटीवी' को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में 140 से 150 सीटें भी जीत सकती है. वो कहते हैं, "अभी चुनाव के अंदर एक महीना है. और हमारा ग्राफ ऊपर की तरफ जा रहा है. इस वक्त जो हमारा आकलन है, हम लगभग 90-95 सीटों पे खड़े हैं गुजरात में. और बीजेपी का ग्राफ नीचे आ रहा है और ये मोरबी के बाद तो बहुत ज्यादा डेंट लगा है. इस तरीके से अगर हम बढ़त बनाते गए, तो हम 140-150 तक भी पहुंच सकते हैं."

 

लेकिन सी-वोटर के सर्वे में 'आप' के गुजरात चुनाव में 155-160 सीटें जीतने के आकलन वाली बात पूरी तरह झूठ है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement