Advertisement

फैक्ट चेक: जश्न का ये वीडियो है तो अफगानिस्तान का ही है, लेकिन इसका भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से कोई संबंध नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान में भी लोगों ने सड़क पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मनाया. वायरल हो रही इस वीडियो में कई अलग-अलग क्लिप्स मौजूद हैं, जिनमें लोगों को सड़क पर आतिशबाजी करते, नाचते-झूमते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के बाद अफगानिस्तान में लोगों ने सड़क पर उतरकर जश्न मनाया गया.
सच्चाई
जश्न के इस वीडियो का भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से कोई लेना-देना नहीं है. अफगानिस्तान में ये जश्न चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के इंग्लैंड को हराने के बाद मनाया गया था.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के बाद देश में तो धूमधाम से जश्न मनाया ही गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान में भी लोगों ने सड़क पर उतरकर भारत की जीत का जश्न मनाया. 

वीडियो में कई अलग-अलग क्लिप्स मौजूद हैं जिनमें लोगों को सड़क पर आतिशबाजी करते, नाचते-झूमते देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत के विजय का भव्य जश्न मनाया गया. अफ़गानियों ने भारत की जीत को बड़े शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया तमाम फुटेज पाकिस्तानी मीडिया पर दिखाकर छाती कुटी जा रही है कि भारत एक काफिर देश  होते हुए भी मुस्लिम अफ़गानियों को अपना मित्र बना लिया है”.

इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक और एक्स पर काफी शेयर किया जा रहा है.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि जश्न के इस वीडियो का भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से कोई लेना-देना नहीं है. अफगानिस्तान में ये जश्न चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के इंग्लैंड को हराने के बाद मनाया गया था.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो में '@zekria.zeer' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल का वॉटरमार्क दिख रहा है. हमने देखा कि इस हैंडल पर ये वीडियो 27 फरवरी, 2025 को शेयर किया गया था. यहां इतनी बात तो साफ हो जाती है कि वीडियो का भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत से संबंध नहीं हो सकता क्योंकि ये पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पोस्ट में वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन से समझ आता है कि ये जश्न अफगानिस्तान में तब मनाया गया था जब चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया था. '@zekria.zeer' नाम का ये यूजर भी अफगानिस्तानी है. 

इस प्रोफाइल के बायो में लिखा है कि जेकरिया एक फोटोग्राफर हैं और अफगानिस्तान के जलालाबाद के रहने वाले हैं.  

हमने इस वीडियो के संबंध में जेकरिया से बात भी की. उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के इंग्लैंड को हराने के बाद जलालाबाद में सड़कों पर जश्न मनाया गया था. ये वीडियो उसी जश्न का  है जिसे उन्होंने शूट किया था.

ये मैच 26 फरवरी को लाहौर में खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

यहां हम ये नहीं कह सकते कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर अफगानिस्तान में कोई जश्न मनाया गया या नहीं लेकिन वायरल वीडियो ऐसे किसी जश्न का नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement