Advertisement

फैक्ट चेक: चीनी जोड़े का डांस परफॉर्मेंस गलत दावे के साथ वायरल

क्या यह वीडियो एक 73 वर्षीय दादी का है जो अपने पोते के कंधे पर अंगूठे के सहारे खड़े होकर डांस कर रही है?

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दादी का उसके पोते के साथ डांस परफॉर्मेंस
सच्चाई
यह एक रियलिटी टीवी शो में चाइनीज कपल का डांस परफॉर्मेंस है.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

क्या यह वीडियो एक 73 वर्षीय दादी का है जो अपने पोते के कंधे पर अंगूठे के सहारे खड़े होकर डांस कर रही है? सोशल मीडिया पर एक शानदार बैले डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कैसे एक दादी अपने पोते के साथ डांस कर रही है.

कई फेसबुक यूजर्स जैसे Patty Boulaye और 'Yasmin Rodgers ' ने इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ फेसबुक पर पोस्ट किया है.

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे एं​टी फेक न्यूज वॉर रूम ( AFWA) ने पाया कि यह दावा गलत है.

इस वीडियो में दादी अपने पोते के साथ डांस नहीं कर रही है, बल्कि यह एक चीनी बैले डांस कपल है जिसने 'World’s Got Talent' नाम के एक बेहद चर्चित रियलिटी टीवी शो में अपनी परफॉर्मेंस दी थी. दो मिनट का यह वीडियो पहले से ही इंटरनेट पर खूब हिट हो चुका है. वायरल हो रही इस पोस्ट को फेसबुक पर तमाम यूजर्स ने शेयर किया है.

ज्यादातर यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो के साथ किए गए दावे पर भरोसा किया है कि इसमें एक दादी अपने पोते के साथ प्र​स्तुति दे रही है. लेकिन कई यूजर्स ने इसकी सत्यता पर संदेह भी व्य​क्त किया है. एक साधारण कीवर्ड सर्च के सहारे हमें इस डांस परफॉर्मेंस का यूट्यूब पर एक लंबा वर्जन मिला. यह वीडियो यूट्यूब पर 'Got Talent Global' की ओर से 26 मई, 2019 को पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- वर्ल्ड्स गॉट टैलेंट 2019 में अद्भुत बैले ऑडिशन जिसे 'GOLDEN BUZZER' मिला "गॉट टैलेंट ग्लोबल".

Advertisement

 "गॉट टैलेंट" चीन में दिखाया जा रहा एक बेहद लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो है, जहां पर इस चाइनीच बैले कपल ने शो के जजेज को आश्चर्य में डाल दिया था और अपनी शानदार प्र​स्तुति के दम पर "Golden Buzzer" जीता था.

परफॉर्मेंस के बाद इस जोड़े ने जजेज के सामने विस्तार से बताया भी था कि कैसे उन्होंने अपने को इस परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया. इस प्र​स्तुति के दौरान उनका बेटा भी वहां पर मौजूद था और अपने पैरेंट्स के बारे में उसने भी जजों को काफी कुछ बताया.

 इस चीनी जोड़े के इस अद्भुत डांस परफॉर्मेंस के बारे में कई बेवसाइट्स, जैसे 'Inspiremore.com ' और 'shareably.net ' पर लेख भी छपे थे. इसलिए वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा यह दावा गलत है कि दादी पोते के साथ डांस कर रही हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement