कुछ दिनों पहले अदाकारा सना खान ने बॉलीवुड को अलविदा कहने का ऐलान किया और इस बात ने सबको चौंका दिया था. फिल्म इंडस्ट्री से अलग होने के बाद सना ने 20 नवंबर को अनस सैयद नाम के एक व्यक्ति से शादी कर ली थी. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर ‘ABP न्यूज’ की एक खबर का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.
इस स्क्रीनशॉट में सना की कुछ तस्वीरें हैं जिनमें से एक में वे बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे अपने पति अनस के साथ बर्फबारी में खड़ी दिख रही हैं. इसके साथ सना की एक अन्य तस्वीर भी मौजूद है. स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि ये सना खान की हनीमून की तस्वीरें हैं, जिसे उनके पति अनस ने क्लिक किया.
अब सना की बोल्ड लुक वाली तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे सना के पति अनस ने शेयर किया है. अनस की आलोचना करते हुए लोग कह रहे हैं कि वे अपने और सना के हनीमून की ऐसी तस्वीरें कैसे शेयर कर सकते हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है. सना खान की बोल्ड लुक वाली तस्वीर उनकी एक फिल्म "वजह तुम हो" से ली गई है जो साल 2016 में आई थी. सना और अनस की बर्फबारी वाली तस्वीर उनके हनीमून की ही है. ये भ्रम ‘ABP न्यूज़’ की इस खबर की वजह से फैल रहा है जिसमें सना की बोल्ड तस्वीर को उनकी हनीमून की तस्वीरों के साथ जोड़ दिया गया है.
इसी तरह की पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर काफी लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई?
सना की बोल्ड लुक वाली तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़े कई न्यूज आर्टिकल और वीडियो मिले. आर्टिकल में बताया गया है कि ये तस्वीर सना की दिसंबर 2016 में आई फिल्म "वजह तुम हो" का एक दृश्य है. खोजने पर पता चला कि ये तस्वीर "वजह तुम हो" के एक गाने से उठाई गई है. यूट्यूब पर ये गाना मौजूद है और इसमें पांच मिनट के बाद ये दृश्य देखा जा सकता है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले सना ने अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. सना और अनस अपने हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. पोस्ट में दिख रही सना और अनस की तस्वीर भी उनके हनीमून की है. इन्हीं तस्वीरों को लेकर ‘ABP न्यूज़’ ने एक फोटो गैलरी प्रकाशित की थी. लेकिन इस फोटो गैलरी में सना की हनीमून की तस्वीरों के अलावा उनकी ये बोल्ड तस्वीर और एक अन्य पुरानी तस्वीर भी जोड़ दी गई. इसके साथ कैप्शन और हेडलाइन में लिख दिया कि ये सना की हनीमून की तस्वीरें हैं जिन्हें अनस ने क्लिक किया है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर ये भ्रम फैला और पोस्ट वायरल होने लगी. हमने अनस का भी इंस्टाग्राम अकाउंट देखा लेकिन हमें यहां सना की ये तस्वीरें नहीं मिलीं.
यहां साबित हो जाता है कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. सना की ये बोल्ड तस्वीर उनके हनीमून की नहीं बल्कि चार साल से ज्यादा पुरानी है और एक फिल्म की है.