सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुंह पर मास्क लगाए हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में राहुल गांधी किसी अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कोरोना वायरस के मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे.
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें....
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही राहुल गांधी की तस्वीर करीब दो साल पुरानी है. राहुल गांधी साल 2017 में राय बरेली एनटीपीसी बॉयलर ब्लास्ट में मारे गए कर्मचारियों के परिजनों व घायल कर्मचारियों से मुलाकात करने जिला अस्पताल पहुंचे थे.
कई मीडिया संस्थानों ने उस समय इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
फिलहाल देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है, उनसे उनके परिजनों को भी मिलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में किसी नेता का उनसे मिलने जाना संभव नहीं है.